80 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की गाय का करे पालन कम समय में बना देगी गरीबचंद से अमीरचंद
80 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की गाय का करे पालन कम समय में बना देगी गरीबचंद से अमीरचंद,यह ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए आमदनी का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन चुका है डेयरी फार्मिंग और पशुपालन से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी दूध और दुग्ध उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा किया जा रहा है।
डेरी फार्मिंग और पशुपालन व्यवसाय बहुत तेजी से फ़ैल रहा
इस समय हमारे देश डेरी फार्मिंग और पशुपालन व्यवसाय बहुत तेजी से फल-फूल रहा है। आपको बात दे ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोगों को आमदनी का एक बढ़िया स्रोत है। हमारे देश मे गाय की एक ऐसी नस्ल भी पाई जाती है जो एक दिन में करीब 50 से 80 लीटर तक दूध देती है।
80 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की गाय का करे पालन
आप भी कमाना चाहते है लाखो रुपये तो आप इस गाय का पालन करके हर महीने लाखो रुपये की कमाई कर सकते है। इस नस्ल की गाय जो सबसे ज्यादा दूध देती है जिसका नाम गिर है। इस नस्ल की गाय एक दिन में करीब 50 से लेकर 80 लीटर तक दूध दे सकती है, इस नस्ल की गाय काफी महंगी होती है इस नस्ल की गाय का दूध अगर किसी भी बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को पिलाया जाए तो उसकी तबीयत में बहुत जल्दी सुधार हो सकता है।
80 लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की गाय का करे पालन कम समय में बना देगी गरीबचंद से अमीरचंद
इस नस्ल की गाय बना देगी गरीबचंद से अमीरचंद
इसका दूध छोटे बच्चों की सेहत के लिए भी बहुत अच्छा और लाभकारी होता है, आइये जानते है गिर गाय की नस्ल कैसी होती है आप गिर गाय की नस्ल का कैसे पालन कर सकते है गिर गाय आपको भी कम समय में मालामाल बना सकती है, गिर नस्ल की गाय को ज्यादा तेज धूप में रहना पसंद नहीं होता है, गिर नस्ल की गाय के कान लंबे और बड़े होते है, गिर नस्ल की गाय सफेद रंग, गहरा लाल रंग या फिर भूरे रंग के धब्बे के साथ गहरी लाल रंग की होती है।
गिर गाय की नस्ल की खासियत
गिर नस्ल की गाय का शटर ढीला ढाला और उसकी खाल लटकी हुई होती है, मादा गिर नस्ल गाय का वजन 385 किलोग्राम और ऊंचाई 130 cm होती है, गिर गाय एक दिन में कई लीटर दूध देने की क्षमता रख सकती है, ये बात आप भी जानते ही है की गाय को जिस प्रकार का चारा दिया जाये वह उसके दूध में उतनी ही गुणवत्ता होती है गिर गाय के आहार पर ही दूध की मात्रा और उसकी गुणवत्ता निर्भर करती है।
गिर नस्ल की गाय का पालन करके होगी तगड़ी कमाई
गिर नस्ल की गाय चारे में मक्का, बाजरा, गेहूं, जौं, जौं चावल, मूंगफली, सरसों, सों तिल, अलसी, मक्की से तैयार खुटाक, गुआरे का चूरा आदि का सेवन करती है। गिर गाय की नस्ल से आप भी तगड़ी कमाई कर सकते है। आप डेरी फार्मिंग करके भी मालामाल बन सकते है।