July 27, 2024

तिल की खेती कर गरीब किसानों की चमकेंगी किस्मत,जानें इसे शुरू करने का तरीका

तिल की खेती कर गरीब किसानों की चमकेंगी किस्मत

तिल की खेती कर गरीब किसानों की चमकेंगी किस्मत

तिल की खेती कर गरीब किसानों की चमकेंगी किस्मत,आज के समय हर किसान की यह उम्मीद होती है कि वह कम समय में ज्यादा मुनाफ को कमा सके आज हम आपको तिल की खेती को करने के बारे बताने जा रहे जिससे देश की बड़े पैमाने पर खाया तेलों का आयात किया जाता है।इस तेल को खाने से लेकर पूजा पथ में उपयोग किया जाता है और राजस्तान में खरीफ की फसल के साथ तिलहनी फसलों की भी खेती की जाती है।

तिल की खेती कर गरीब किसानों की चमकेंगी किस्मत,जानें इसे शुरू करने का तरीका

गरमा तिल की खेती || कम दिनों में ऐसे उगाएं एक कीमती फसल || Sesame  Cultivation || Til ki kheti - YouTube

तिल की कुछ उन्नत किस्मो के बारे में

तिल की उन्नत किस्में-आर.टी. 46, आर.टी. 125, आर.टी. 127, आर.टी. 346, आर.टी. 351 हैं. ये किस्में 78 से 85 दिनों में पककर तैयार हो जाती हैं. और इससे 700 से 800 किलो प्रति हेक्टेयर बीज मिल सकता है।जिससे आपको तगड़ा मुनाफा होगा।

यह भी पढ़े बस इस बिजनेस को एक बार कर लो होंगी अंधाधुन कमाई,जाने पूरी जानकारी

जानिए कैसे तैयार करे तिल की खेती के लिए खेत

तिल की खेती करने के लिए हमे अधिक खरपतवार वाली जमीन के लिए गर्मियों में एक गहरी जुताई जरूरकरना चाहिए और मानसून की पहली बारिश आते ही 1-2 बार खेत की जुताई करके जमीन तैयार कर लेंना चाहिए और ये कम से कम 3 वर्षों में एक बार 20-25 टन गोबर की खाद प्रति हेक्टेयर इस्तेमाल करते है .

जानिए कैसे करे तिल की खेती

तिल की खेती के लिए हमे प्रति हेक्टेयर 2 से 2.5 किग्रा की जरुरत होती है और तिल की बुवाई मानसून की पहली बारिश के बाद जुलाई के पहले हफ्ते में की जाती है। इसे 30 से 45 सेमी कतार से कतार की दूरी और 10से 15 सेमी पौधे से पौध की दूरी पर लगाया जाता है और बुबाई करने से पहले जीवाणु अंगमारी रोग से बचाने के लिए बीजों को 2 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइक्लिन का 10 लीटर पानी में घोल बनाकर 2 घंटे तक बीजोपचार करें और बीजों को छाया में सुखाकर ही बुवाई करना चाहिए। तिल में कीटों से बचाव के लिए इमिडाक्लोप्रिड 70 डब्ल्यू.यू.एस 7.5 ग्राम प्रति किग्रा बीज को उपचारित कर बुवाई की जाती है।

तिल की खेती के लिए कैसे करे सिंचाई

जानकारी के लिए बता दे तिल की खेती में नमी की कमी होने पर फलियों में दाना पड़ने की अवस्था होती है जब सिंचाई की जाती है और बोने के 20 दिनों बाद निदाई गुड़ाई कर सकते है और इस मौसम में तिल की फसल को ज्यादा सिचाई की जरुरत भी नहीं होती है और जुलाई में इसकी बोनी होने के बाद बारिश के पानी से ही इसकी सिचाई पूरी हो जाती है।

तिल की खेती से कितना कमा सकते मुनाफा

तिल की खेती के बारे में जानिए सबकुछ, महाराष्ट्र में कितना है उत्पादन |  Sesame Farming Gingelly Information Guide area production productivity and  benefits-til ki kheti-know-everything | TV9 Bharatvarsh

तिल की खेती से होने वाली कमाई के बारे बताया जाये तो आपको बता दे तिल की खेती में लगभग 20 से 25 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की लागत आ जाती है। और हम इसके कमाई की बात करे तो इसका का बाजारी भाव 10 से 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल के बीच ही रहता है। इसके हिसाब से किसान 1 हेक्टयर के खेत से लगभग 1 लाख रुपए आसानी से कमा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *