September 14, 2024

TVS Apache RTR 160 4v: जी हाँ 4,414 रुपए की आसान किस्तों में लाए TVS की चमचमाती बाइक, झमाझम फीचर्स के साथ देखे पूरी डिटेल

TVS Apache RTR 160 4v: जी हाँ 4,414 रुपए की आसान किस्तों में लाए TVS की चमचमाती बाइक, झमाझम फीचर्स के साथ देखे पूरी डिटेल,दोपहिया वाहन बाजार में इन दिनों स्पोर्टी बाइक्स का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में मार्किट में स्पोर्टी बाइक्स की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए TVS कम्पनी ने भी अपने सबसे लोकप्रिय बाइक Apache RTR 160 4v को पेश किया है। जो इन दिनों अपने अट्रैक्टिव लुक और लाजवाब फीचर्स की वजह से सबको दीवाना बना रही है। आइए जानते इसके कीमत इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी।

यह भी पढ़े :- Kawasaki Ninja 500: रेसिंग बाइक लेने का सपना इस सस्ती बाइक से होगा पूरा,जानिए कीमत और फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4v: जी हाँ 4,414 रुपए की आसान किस्तों में लाए TVS की चमचमाती बाइक, झमाझम फीचर्स के साथ देखे पूरी डिटेल

TVS Apache RTR 160 4v बाइक कलर ऑप्शन

TVS Apache RTR 160 4v बाइक को बाजार में चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ पेश किया है,आप इस बाइक को रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्लू, मैट ब्लैक जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

TVS Apache RTR 160 4v बाइक पॉवरफुल इंजन और शानदार माइलेज

TVS Apache RTR 160 4v बाइक को जबरदस्त परफॉरमेंस देने के लिए 159 सीसी का SI, 4 स्ट्रोक, आयल कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है, जो की 9250 आरपीएम पर 17.55 पीएस की अधिकतम पावर और 7250 आरपीएम पर 14.73 NM का टॉर्क उत्पन्न करने में शक्षम होता है। इसके साथ ही इस धाकड़ इंजन को 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसके माइलेज की बात करे तो यह बाइक 41.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Apache RTR 160 4v बाइक के झमाझम फीचर्स

फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो TVS Apache RTR 160 4v बाइक में आपको DRL के साथ हेडलैंप, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,अलॉय व्हील, एडजस्टटेबल ब्रेक & क्लच, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, एंड्रॉयड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल टेकोमीटर, ओडोमीटर,जैसे झमाझम फीचर्स देखने को मिल जाते है।

TVS Apache RTR 160 4v फाइनेंस प्लान डिटेल

TVS Apache RTR 160 4v के कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में आपसे जानकरी साझा करे तो कंपनी ने इस बाइक को बेस वेरिएंट को 1. 23 लाख रुपए में तथा इसके स्पेशल वेरिएंट को 1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम में पेश किया है। अगर आप इस बाइक को ख़रीदना चाहते है, तो आप इसको केवल ₹20000 के अग्रिम भुगतान के साथ खरीद सकते है। इसके बाद आप इस बैंक को फाइनेंस प्लान के तहत 8% ब्याज दर से 36 महीनो तक आपको हर महीने केवल 4,414 रुपए की क़िस्त देकर चुकाने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *