12/22/2024

उज्जैन में बस पलटने से कई ज्यादा यात्री घायल,कई लोगों की मौत

उज्जैन में बस पलटने से कई ज्यादा यात्री घायल

उज्जैन में बस पलटने से कई ज्यादा यात्री घायल

Madhya Pradesh:उज्जैन में बस पलटने से कई ज्यादा यात्री घायल हादसे में बस के कंडक्टर और एक यात्री की बस में दबने से मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े MP Weather Update मध्य प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट जारी,IMD के अलर्ट ने और बढ़ाई चिंता,

ज्जैन में बस पलटने से कई ज्यादा यात्री घायल,

MP Ujjain Bus Accident Photos Update; 28 Injured | SN Travels Indore | 28  यात्री घायल, उज्जैन में भूखीमाता-मुल्लापुरा मार्ग पर हादसा - Dainik Bhaskar

उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र में शुक्रवार रात तेज बारिश और अंधे मोड़ के कारण एक बस पलटने से कंडक्टर समेत 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब फर्नाखेड़ी मोड़ पर इंदौर से जोधपुर जाने वाले वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बस में 40 यात्री थे सवार

Kannauj Bus Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस पलटी, 4 की  मौत, कई घायल - Kannauj Bus Accident: 4 dead in bus accident on Agra Lucknow  Expressway, many injured

बस में करीब 40 यात्री सवार थे। जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई वहीं, 8 लोग घायल हुए हैं। हादसे में बस के कंडक्टर और एक यात्री की बस में दबने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में रेस्क्यू के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा और बस के नीचे दबे एक व्यक्ति को निकालने के लिए क्रेन तक बुलवाना पड़ा। घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े यूपी12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी,IMD ने किया अलर्ट जारी बारिश से बेहाल हुआ यूपी

जवानों की मदद से घायलों को निकाला गया बाहर

बाराबंकीः वॉल्वो बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 11 की मौत, कई घायल - UP  Barabanki Road Accident Volvo Bus Hit By Truck From Behind Death Toll  Updates NTC - AajTak

हादसे की सूचना मिलते ही नागदा, जावरा के सीएसपी, एसडीएम, पुलिस बल और विधायक दिलीप गुर्जर मौके पर पहुंच गए थे। दुर्घटना होने पर आर्मी के जवानों ने घायलों को निकाला और लोगों की मदद से 7 यात्रियों को जावरा और 1 को नागदा के अस्पताल में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *