October 9, 2024

विदेश से आई महिला के साथ हुआ यह हादसा,गंभीर हालत मे हैं महिला,जानें पुरी अपडेट

विदेश से आई महिला के साथ हुआ यह हादसा,गंभीर हालत मे हैं महिला

विदेश से आई महिला के साथ हुआ यह हादसा,गंभीर हालत मे हैं महिला

विदेश से आई महिला के साथ हुआ यह हादसा,गंभीर हालत मे हैं महिला,जानें पुरी अपडेट उमरी जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में दूर-दूर से महिलाएं और पुरुष यहां घूमने के लिए आते हैं जहां विदेश के सैलानी भी आया करते हैं। जहां विदेश से आई हुई एक महिला अचानक गिर गई और उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट आ गई।

विदेश से आई महिला के साथ हुआ यह हादसा,गंभीर हालत मे हैं महिला,जानें पुरी अपडेट

उज्जैन में भीषण हादसा, स्कूली वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत,  10 गंभीर घायल - truck collides with school vehicle in ujjain 4 children  killed-mobile

सामोद सफारी रिसोर्ट में गिरी विदेशी महिला पर्यटक

आपको बतादे की विदेश से आये मेहमानों की मेहमान नवाजी किस दर्जे में की जाती है। उसका उदाहरण आज सुबह देखने को मिला है,जहां बांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमने आई विदेशी पर्यटक को रिसोर्स मैनेजमेंट ने गंभीर हालत में उसके हाल पर छोड़ दिया। जहा दर्द से तड़पती महिला से रहा नहीं गया तो उसने 108 एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए सामोद सफारी होटल बुलाया गया जहां महिला और उसकी एक दोस्त 108 के माध्यम से उमरिया जिला अस्पताल पहुंची जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जाकर जबलपुर रैफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़े बीएसपीएचसीएल में तकनीशियन और इंजीनियर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती,जल्दी से करें आवेदन

USA से आई थी महिला

वही पूरे मामले को लेकर यह बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों पहले USA से बांधवगढ़ सफारी के लिए केमिला पति थामश वार्नर उम्र 65 वर्ष अपनी दोस्त के साथ आई हुई थी, जिसने सामोद सफारी स्थित रिसोट बुक कराया था और आज उसका चेक आउट भी होना था। मगर उसके पहले वह जैसे ही बाथरूम में गई तो गिर गई जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आई,घटना की जानकारी सामोद सफारी मेनेजमेंट कै दी गई है।

जबलपुर किया गया रेफर

जिस पर उम्र दराज विदेशी पर्यटक की मदद करने की वजाये उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। घटना के घंटों बाद जब होटल संचालक से कोई मदद नहीं मिली तो विदेशी पर्यटक ने 108 एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जबलपुर रैफर कर दिया है।

महिला के सिर पर लगी है चोट

विदेश से आई महिला के साथ हुआ यह हादसा,गंभीर हालत मे हैं महिला,जानें पुरी अपडेट

उज्जैन से दर्शन कर आगरा जा रहे भाजपा नेता की सड़क हादसे में मौत, कार का  टायर फटने से हुआ हादसा.. - bjp leader going from ujjain to agra dies in road

वही इस घटना को लेकर सिविल सर्जन डा. के सी सोनी ने बताया कि विदेशी पर्यटक महिला के सिर पर चोट थी जिसका इलाज कर जबलपुर रैफर किया गया है। वहीं इस मामले में सामोद सफारी होटल का मैनेजमेंट देख रहे संदीप शर्मा से बात की गई तो वह घटना को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि वह विदेश पर्यटक महिला हमारे होटल में नहीं थी, जबकि 108 एंबुलेंस ने महिला को लाया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *