12/21/2024

Skin Tips : शरीर के त्वचा की सभी रोगो की समस्या दूर करेगा यह नीम से बना साबुन घर पर ऐसे बनाये इसे

Skin Tips : शरीर के त्वचा की सभी रोगो की समस्या दूर करेगा यह नीम से बना साबुन घर पर ऐसे बनाये इसे

home-made-neem-soap

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए घर पर नीम का साबुन बनाने की विधि लेकर आए हैं. नीम के साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन के कील-मुंहासों, डार्क स्पॉट्स, एलर्जी और संक्रमण की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है. नीम का साबुन स्किन की डीप सफाई करता है.

Skin Tips : शरीर के त्वचा की सभी रोगो की समस्या दूर करेगा यह नीम से बना साबुन घर पर ऐसे बनाये इसे

Skin Tips : शरीर के त्वचा की सभी रोगो की समस्या दूर करेगा यह नीम से बना साबुन घर पर ऐसे बनाये इसे नीम के पत्ते एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होते हैं. इसलिए पुराने समय से ही नीम को सौंदर्य के लिए उपयोग किया जाता रहा है. ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर नीम का साबुन बनाने की विधि लेकर आए हैं. नीम के साबुन के इस्तेमाल से आपकी स्किन के कील-मुंहासों, डार्क स्पॉट्स, एलर्जी और संक्रमण की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है. नीम का साबुन स्किन की डीप सफाई करता है. इसके साथ ही नीम का साबुन बढ़ती उम्र के लक्षणों को धीमा करता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Neem Soap) घर पर नीम का साबुन कैसे बनाएं…

2 कप नीम के पत्ते 
ग्लिसरीन सोप
1/2 चम्मच एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल)
साबुन बनाने का सांचा

Skin Tips : शरीर के त्वचा की सभी रोगो की समस्या दूर करेगा यह नीम से बना साबुन घर पर ऐसे बनाये इसे

नीम का साबुन कैसे बनाएं? (How To Make Neem Soap) 
नीम का साबुन बनाने के लिए आप सबसे पहले नीम की पत्तियां लें.
फिर आप इनको अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें.
इसके बाद आप पत्तियों को मिक्सर में पीसकर एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें.
फिर आप ग्लिसरीन सोप को कद्दूकस या चाकू से बारीक काट लें.
इसके बाद आप इसको माइक्रोवेव में रखकर अच्छे से पिघलाएं.
फिर आप नीम के पेस्ट में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें.
इसके बाद आप इसमें चुटकीभर हल्दी पाउडर (ऑप्शनल) डालकर मिलाएं.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
इसके बाद आप पिघले हुए साबुन में नीम का पेस्ट डालें.
फिर आप इसको एक बार कुछ देर के लिए माइक्रोवेव में मेैल्ट कर लें.
इसके बाद आप इस मिश्रण को साबुन के सांचे में डालें.
फिर आप इसको फ्रिज में करीब 4-5 घंटों तक रखकर सेट करें.
अब आपका नीम का साबुन बनकर तैयार हो चुका है. 

यह भी पढ़े: बंदर का वीडियो : चश्मा चोर बंदर से महिला ने भी झटके में चुरा लिया चशमा वीडियो देख महिला की खूब हुई तारीफ

(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *