MP News : ग्वालियर खंडपीठ हाईकोर्ट ने कहा – भोपाल में तो मूर्खो की जमात बैठी है, कोर्ट को मुर्ख समझ रहे क्या ?
MP News : मध्य प्रदेश की ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा नदी के सौंदर्य करण मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के गड़बड़ झाले के कारण हाई कोर्ट की नाराजगी बढ़ती जा रही है। आज तो हाई कोर्ट ने यहां तक कह दिया कि, भोपाल में तो मूर्खों की जमात बैठी है। यहां हाई कोर्ट का “मूर्खों की जमात” से तात्पर्य प्रशासनिक अधिकारियों से है, जानिए क्या है पूरी खबर –
MP News : ग्वालियर खंडपीठ हाईकोर्ट ने कहा – भोपाल में तो मूर्खो की जमात बैठी है, कोर्ट को मुर्ख समझ रहे क्या ?
इसे भी पढ़े :- MP Crime News : भोपाल की सेन्ट्रल जेल में सिमी के आतंकियों ने अपनी मांगे पूरी करने शुरू की भूखहड़ताल
नगर निगम ने स्वर्ण रेखा नदी के दोनों किनारों पर सीवर लाइन डालने के लिए डीपीआर भोपाल भेज दी थी। नगरीय प्रशासन आयुक्त भरत यादव, आईएएस ने इसको लेकर जवाब पेश किया। जो जवाब पेश किया, उस पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेश चतुर्वेदी के हस्ताक्षर थे।
MP News : ग्वालियर खंडपीठ हाईकोर्ट ने कहा – भोपाल में तो मूर्खो की जमात बैठी है, कोर्ट को मुर्ख समझ रहे क्या ?
MP News : नगरीय प्रशासन विभाग ने बताया कि अमृत योजना में फंड स्वीकृत है। इसके तहत 170 करोड़ रुपए आएंगे। कोर्ट ने सवाल किया कि क्या राजेश चतुर्वेदी जवाब पेश करने के लिए अधिकृत हैं। किसके कहने पर हलफनामा दिया। इसको लेकर अधिकारी बैकफुट पर आए गए। कोर्ट नाराजगी जताते हुए भोपाल में बैठे अधिकारियों को मूर्खों की जमात कह दिया।
इसे भी पढ़े :- MP News : MP में फिर बढ़ाया गया नरोत्तम मिश्रा का कद, शिवराज सिंह चौहान को अब तक नहीं मिली जिम्मेदारी
यदि ठीक से स्वर्ण रेखा के प्रोजेक्ट को पेश नहीं किया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। कोर्ट ने निगम कमिश्नर को 24 जनवरी को स्वर्ण रेखा के विस्तृत प्लान रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। हाईकोर्ट की ग्वालियार खंडपीठ की डबल बेंच ने बुधवार को ऐसा कोर्ट में कहा गया था।