UPI User को बड़ा झटका,1 अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन होगा महंगा,2000 से ज्यादा के पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की तैयारी
एक अप्रैल से महंगाई का एक और झटका लगा है। यूपीआई से पेमेंट करना अब महंगा होगा। 1 अप्रैल से यूपीआई से पेमेंट करने पर आपको चार्ज देना होगा। यानी 1 अप्रैल से जीपे, फोनपे, पेटीएम ऐप से पेमेंट करेन पर चार्ज देना पड़ सकता है।
UPI User को बड़ा झटका,1 अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन होगा महंगा,2000 से ज्यादा के पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की तैयारी
Read Also: क्या है 5 करोड़ का विवाद? फिजिक्स वाला के रोते हुए टीचर्स का वीडियो हो रहा वायरल
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस बारे में एक सर्कुल जारी किया है। जिसके मुताबिक यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजेक्शन पर फीस लगाने का सुझाव दिया गया है। इसका मतलब ये है कि 1 अप्रैल से मर्चेंट के साथ की जाने वाली लेनदेन पर आपक अतिरिक्त चार्ज लगेगा।
दो दिन बाद यानी 1 अप्रैल 2023 से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने जा रहा है. इसके आने से UPI Transaction भी महंगा होने वाला है।
UPI User को बड़ा झटका,1 अप्रैल से UPI ट्रांजैक्शन होगा महंगा,2000 से ज्यादा के पेमेंट पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने की तैयारी
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट्स को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें 1 अप्रैल से UPI के जरिए किए जाने वाले मर्चेंट पेमेंट्स पर PPI चार्जेज लगाने की सिफारिश की गई है।
इतना अतिरिक्त चार्ज लगाया जा सकता है
बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के मुताबिक मंगलवार को जारी इस सर्कुलर के मुताबिक एनपीसीआई इंटरचेंज स्थापित कर सकता है। यह चार्ज 0.5-1.1 फीसदी लगाने की सिफारिश की गई है।
सर्कुलर में UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर 1.1 फीसदी प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी PPI लगाने का सुझाव दिया गया है. यह चार्ज यूजर को मर्चेंट ट्रांजेक्शन के लिए देना होगा।
70% ट्रांजैक्शन 2 हजार रुपए से ज्यादा एनपीसीआई के सर्कुलर में संकेत है कि 1 अप्रैल से अगर आप 2 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करते हैं। यदि आप अधिक भुगतान करते हैं, तो आपको इसके लिए अधिक कीमत चुकानी होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 70 प्रतिशत यूपीआई पी2एम लेनदेन 2,000 रुपये से अधिक के हैं, ऐसे में 0.5 से 1.1 प्रतिशत का इंटरचेंज लगाया जा सकता है।