12/23/2024

Spicy Broccoli Recipe स्नैक में कुछ चटपटा खाने का मन हैं,तो झटपट बनाएं चटपटी ब्रोकली,जानें आसान रेसिपी

maxresdefault - 2023-07-18T182750.454

Cooking Tips: आज हम आपके लिए चटपटी ब्रोकली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये चटपटी और हेल्दी होती है। इसको आप वजन घटाने के दौरान बनाकर खा सकते हैं। इसको आप कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं।

चटपटी ब्रोकली रेसिपी

Sauteed Broccoli (Stir Fried Broccoli & Red Pepper) - Savory With Soul

ब्रोकली एक ऐसी सब्जी है जोकि देखने में फूल गोभी जैसी दिखती है। ये फाइबर, आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, जिंक, सेलेनियम, विटामिन-A और C जैसे कई सेहतमंद गुणों का भंडार होती है। ब्रोकली को लोग आमतौर पर सलाद के तौर पर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चटपटी ब्रोकली बनाकर खाई है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए चटपटी ब्रोकली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये चटपटी और हेल्दी होती है। इसको आप वजन घटाने के दौरान बनाकर खा सकते हैं। इसको आप कुछ ही मिनटों में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं चटपटी ब्रोकली बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़े Neem Health Benefits डायबिटीज,पाचन और घाव ही नहीं बल्कि इन बीमारियों का भी रामबाण इलाज है नीम, जानें फायदे

चटपटी ब्रोकली बनाने की सामग्री

20 Best Broccoli Recipes You Must Try - Crazy Masala Food

ब्रोकली 250 ग्राम कटी हुई छोटी
तेल 2 बड़े चम्मच
राई 2 टी स्पून
करी पत्ते 4-5
साबुत लाल मिर्च 3-4
हींग पाउडर 1/8 छोटा चम्मच
जीरा 1 छोटा चम्मच
अदरक 50 ग्राम कटा हुआ बारीक
लहसुन 2 टीस्पून कटा हुआ बारीक
इमली 1 कप पानी में भिगोई और छनी हुई
नमक या स्वादानुसार 2 चम्मच

चटपटी ब्रोकली बनाने की रेसिपी

20 Best Broccoli Recipes You Must Try - Crazy Masala Food

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल डालकर गरम करें।फिर आप इसमें राई, करी पत्ता, लाल मिर्च, हींग और जीरा डालकर चटकाएं।इसके बाद आप इसमें अदरक और लहसुन डालकर हल्का भूरा होने तक भून लें।फिर आप इसमें ब्रोकली डालकर तेज आंच पर हल्का सा भून लें।इसके बाद आप इसको कम आंच पर ढक कर पकाएं।फिर आप इसमें इमली और नमक डालें और उबालकर गैस बंद कर दें।अब आपकी चटपटी ब्रोकली बनकर तैयार हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *