November 22, 2024

REET 2022 डीवी राउंड के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी,इस लिंक से फटाफट करें चेक

REET 2022 Merit List: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने रीट परीक्षा 2022 के डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. यहां से करें चेक.

यह भी पढ़े Toyota की नई Rumion या फिर धाकड़ Mahindra Bolero कौन सी कार बढ़ाएगी आपका भौकाल,जानें कंपैरिजन किसके है बेस्ट फीचर्स

डीवी राउंड के लिए सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी

REET 2022 answer key released at reetbser2022.in; Raise objections till  August 25

REET 2022 DV Round Merit List Released: रीट 2022 के कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है. बोर्ड ने डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए चुने गए कैंडिडेट्स की लिस्ट रिलीज कर दी है. वे उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका सेलेक्शन डीवी राउंड के लिए हुआ है या नहीं. ऐसा करने के लिए राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है rsmssb.rajasthan.gov.in.

भरे जाएंगे इतने पद

REET Answer Key 2022 To Be Released Today: Download Here | CollegeDekho

ये भी जान लें कि ये लिस्ट प्रोविजनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की है. इसका अर्थ ये कतई नहीं है कि इनका चयन हो गया है. ये पद प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल – 1 और लेवल – 2) के हैं. इस भर्ती पक्रिया से कुल 48,000 पद पर भर्ती होगी. इनमें से 21 हजार पद प्राइमरी टीचर के और 27 हजार पद अपर प्रआइमरी टीचर के हैं. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड का आयोजन 17 अगस्त 2023 के दिन सुबह दस बजे से किया जाएगा.

यह भी पढ़े TVS लेकर आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 80 km की रेंज और 5 सेकंड में 60 kmph की स्पीड

ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट

reet level 1 result की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़  in Hindi - Zee News Hindi

रीट 2022 परीक्षा के डीवी राउंड की मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.
यहां होमपेज पर Notifications नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल टीचर कैंडिडेडट लिस्ट नाम के लिंक पर जाएं.
यहां पर क्लिक करने पर आपको प्रोविजनली सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट दिख जाएगी.
इस लि्सट में अपना रोल नंबर तलाशें और देखें की सेंटर कहां है.
आप चाहें तो इस लिस्ट का प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अन्य कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
बता दें कि परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 के दिन किया गया था. अब आगे के चरणों की बारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *