Sunday, December 3, 2023
HomeMPएमपी में पेट्रोल और डीजल के कीमतो,आया काफी बदलाव

एमपी में पेट्रोल और डीजल के कीमतो,आया काफी बदलाव

Petrol Diesel Price:एमपी में पेट्रोल और डीजल के कीमतो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में चाहे कितना भी बदलाव हो, घरेलू बाजार में डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ता है,

यह भी पढ़े Govt Jobs ग्रेजुएट पास के लिए भारतीय स्टेट बैंक में निकली बंपर भर्तिया,जानें कब से करें अप्लाई

पेट्रोल और डीजल के कीमतो,

petrol and diesel prices changed in mp check rate from jabalpur to gwalior:  एमपी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ? जबलपुर से ग्वालियर तक का रेट  चेक करें

22 मई 2022 से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ हैं, देश की तेल विपणन एजेंसियों ने 21 सितंबर को डीजल और पेट्रोल की ताजा कीमतों की घोषणा की, जिसमे में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, आइये जानते हैं आज का नया रेट

एमपी के इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश के जिलों में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं। सिंगरौली में पेट्रोल के भाव में 81 पैसे और डीजल में 74 पैसे की वृद्धि हुई है। उज्जैन में पेट्रोल के कीमत में 34 पैसे और डीजल में 30 पैसे की की बढ़ोत्तरी हुई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 109.15 रुपये और डीजल की 94.70 रुपये है। रायसेन में पेट्रोल में 69 पैसे और डीजल में 62 पैसे का उछाल आया है। मंडला में पेट्रोल के रेट में 64 पैसे और डीजल में 59 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। झाबुआ में 0.67 पैसे, अशोकनगर में 30 पैसे, बालाघाट में 27 पैसे, बुरहानपुर में 13 पैसे, हरदा में 24 पैसे, पन्ना में 11 पैसे, राजगढ़ में 16 पैसे, रीवा में 3 पैसे, सिवनी में 13 पैसे, शाजापुर में 14 पैसे, शिवपूरी में 34 पैसे, टिकमगढ़ में 27 पैसे और विदिशा में 47 पैसे की बढ़ोत्तरी पेट्रोल के कीमतों में देखी गई हैं। इन शहरों में डीजल भी महंगा हुआ है। रीवा, शहडोल, श्योपुर और अनूपपुर में पेट्रोल का भाव 111 रुपये से ज्यादा है। यहाँ डीजल की कीमत 96 रुपये के पार है।

एमपी के इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल- डीजल के नए  दाम, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स - Petrol Diesel Price today in Delhi  NCR and other cities

Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश के जिलों में गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं। सिंगरौली में पेट्रोल के भाव में 81 पैसे और डीजल में 74 पैसे की वृद्धि हुई है। उज्जैन में पेट्रोल के कीमत में 34 पैसे और डीजल में 30 पैसे की की बढ़ोत्तरी हुई है। यहाँ पेट्रोल की कीमत 109.15 रुपये और डीजल की 94.70 रुपये है। रायसेन में पेट्रोल में 69 पैसे और डीजल में 62 पैसे का उछाल आया है। मंडला में पेट्रोल के रेट में 64 पैसे और डीजल में 59 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। झाबुआ में 0.67 पैसे, अशोकनगर में 30 पैसे, बालाघाट में 27 पैसे, बुरहानपुर में 13 पैसे, हरदा में 24 पैसे, पन्ना में 11 पैसे, राजगढ़ में 16 पैसे, रीवा में 3 पैसे, सिवनी में 13 पैसे, शाजापुर में 14 पैसे, शिवपूरी में 34 पैसे, टिकमगढ़ में 27 पैसे और विदिशा में 47 पैसे की बढ़ोत्तरी पेट्रोल के कीमतों में देखी गई हैं। इन शहरों में डीजल भी महंगा हुआ है। रीवा, शहडोल, श्योपुर और अनूपपुर में पेट्रोल का भाव 111 रुपये से ज्यादा है। यहाँ डीजल की कीमत 96 रुपये के पार है।

इन राज्यों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है

Petrol Diesel Price: हम आपको बता दें कि देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में कीमतों में बदलाव हुआ है। पंजाब में पेट्रोल के दाम 48 पैसे कम हुए हैं, राजस्थान में पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़े हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 पैसे का इजाफा हुआ है.

यह भी पढ़े Maruti Swift की जबरदस्त कार बेस्ट फीचर्स शानदार इंजन,दस्तक देगी नई Hyundai i20, देखे स्पोर्टी लुक

इन शहरों में ईंधन पर राहत

Petrol diesel price hike first time in Gujarat petrol crosses Rs 100 a  liter diesel is also close to a century - Business News India -  Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल और

Petrol Diesel Price: भोपाल, अलीराजपुर, दतिया, ग्वालियर, कटनी, खंडवा समेत कई जिलों में फ़्यूल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भोपाल में आज पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है। उमरिया, सीधी, सागर, नीमच, मुरैना, खरगोन, जबलपुर, गुना, डींडोरी, देवास, छिंदवाड़ा और आगर मालवा में आज ईंधन सस्ता हुआ है। आज जबलपुर में पेट्रोल का भाव 108.70 रुपये और डीजल का 93.98 रुपये है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 108.64 रुपये और डीजल 93.92 रुपये में बिक रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments