घर पर बनाए आलू गोभी की स्वादिष्ट सब्जी,जानें ऐसे बनाने की आसान रेसिपी
घर पर बनाए आलू गोभी की स्वादिष्ट सब्जी आलू-गोभी की सब्जी को पसंद करने वालों की कमी नहीं है।इस सब्जी का लाजवाब स्वाद ही है कि पार्टी या फंक्शंस में भी इस सब्जी को काफी ज्यादा देखे को मिलता है।आलू-गोभी की सब्जी ड्राई और ग्रेवी दोनों तरह की बनाई जाती है।लगभग हर घर में आलू गोभी की सब्जी को बनाकर बहुत शौक से खाया जाता है।हर उम्र के लोग आलू-गोभी की सब्जी को खाना पसंद करते हैं.आप भी अगर इस सब्जी को पसंद करते हैं।देखते है इसे बनाने की रेसेपी के बारे में,
घर पर बनाए आलू गोभी की स्वादिष्ट सब्जी,जानें ऐसे बनाने की आसान रेसिपी
आवशयक सामग्री
आलू – 3-4
फूलगोभी कटा – 1 कप
टमाटर – 2
जीरा – 1/2 टी स्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
अदरक – 1/2 इंच टुकड़ा
हरा धनिया – 3 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 2-3
हींग – आधा चुटकी
दालचीनी – 1 टुकड़ा
तेजपत्ता – 2
लौंग – 3-4
काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
तेल – 3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार
यह भी पढ़े सर्दियों के मौसम में बनाये गाजर का स्वादिष्ट मुरब्बा,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
आलू-गोभी की सब्जी बनाने की विधि
घर पर बनाए आलू गोभी की स्वादिष्ट सब्जी,जानें ऐसे बनाने की आसान रेसिपी
आलू-गोभी की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आलू को धोकर साफ कर लें और फिर उनके छिलके उतारकर आधा-आधा इंच के टुकड़े काट लें.इसके बाद गोभी और टमाटर के भी टुकड़े काट लें.अब मिक्सर की मदद से कटे टमाटर,हरी मिर्च और अदरक का पेस्ट तैयार कर लें.अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद जीरा डालकर भूनें.जब जीरा चटकने लगे तो उसमें कटे आलू, फूलगोभी, हल्दी पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर सब्जी को 2 मिनट तक चलाते हुए फ्राई करें. इसके बाद सब्जी को ढककर 5 मिनट तक पकने दें. इस दौरान गैस की फ्लेम धीमी कर दें. बीच-बीच में सब्जी को चलाते भी रहें. सब्जी को ढककर तब तक पकाएं जब तक कि आलू और गोभी अच्छी तरह से नरम और कुरकुरे न हो जाएं. इसें 15-20 मिनट का वक्त लग सकता है. बीच-बीच में सब्जी को चलाते रहना है.
अब एक दूसरी कड़ाही लें और उसमें 2 टेबलस्पून डालकर गर्म करें. तेल जब गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा सा जीरा, तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च सहित अन्य मसाले डालकर भूनें. 1 मिनट तक भूनने के बाद इसमें टमाटर-मिर्च-अदरक का पेस्ट डाल दें और अच्छे से मिला दें. मसाले को तब तक भूनना है जब तक कि इसमें से तेल अलग न होने लग जाए.जब मसाले से तेल अलग हो जाए तो उसमें 1/2 कप पानी (आज जितनी ग्रेवी चाहते हैं उस हिसाब से पानी मिला सकते हैं) डाल दें.जब मसाले में उबाल आने लगे तो उसमें आलू-गोभी की सब्जी डालकर मिक्स कर दें.अब सब्जी को ढककर 5 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद हरी धनिया पत्ती डाल दें और फिर गैस बंद कर दें. आपकी स्वादिष्ट आलू-गोभी की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है. इसे रोटी,पराठे या चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.