12/22/2024

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे स्वादिष्ट सोयाबीन चिली,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे स्वादिष्ट सोयाबीन चिली,

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे स्वादिष्ट सोयाबीन चिली,

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे स्वादिष्ट सोयाबीन चिली,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी आपने देखा होगा की सर्दियों में अक्सर चटपटा खाने को मन करता है और भूख भी ज्यादा लगती है,और अगर आप सभी प्रकार के डिश खाकर बोर हो गए है तो आपके लिए यह रेसिपी है,सोयाबीन चिली की जिसे आप घर में ही झटपट तैयार कर सकते है,जाने आसान रेसिपी।

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे स्वादिष्ट सोयाबीन चिली,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी

सोया चिल्ली (soya chilli recipe in Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by  Diya Sawai - Cookpad

सोयाबीन चिली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

सोयाचंक्स – 50 ग्राम
प्याज – 1
हरी मिर्च – 4
शिमला मिर्च – 1/2 पीस
हरी प्याज – 1/2
गाजर – 1
तेल – 100 ग्राम
ज़ीरा – 1 चम्मच
अंडा – 1
लहसुन अदरक पेस्ट – 2 चम्मच
काली मिर्च – 1/2चम्मच
मक्के का आटा – 2 चम्मच
नमक – आवश्यकतानुसार
सोया सॉस – 2 चम्मच
मिर्ची सॉस – 3 चम्मच
विनेगर – 2 चम्मच
धनिया पत्ता – आवश्यकतानुसार

यह भी पढ़े इस बिज़नेस को कर हो जाए मालामाल दाल के होलसेल बिजनेस से,जानें शुरू करने का तरीका

सोयाबीन चिली बनाने की आसान रेसिपी

घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे स्वादिष्ट सोयाबीन चिली,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी

Soyabean Chilli

सोयाबीन चिली बनाने के लिए सबसे पहले पानी में थोड़ा सा नमक डाल दे और सोयाबीन को डाल कर उसे 2 मिनट उबाल ले और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे अब प्याज, शिमला मिर्च , हरी प्याज और हरी मिर्च को छोटा छोटा काट ले फिर सोयाबीन को अब पानी से निचोड़ ले अब उसमे अंडा, सोया सॉस, टोमेटो सॉस, काली मिर्च, अदरक लहसुन पेस्ट, मक्के का आटा और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से मिलाये

अब उसे तेल में अच्छे से फ्राई कर ले अब गैस पे कढ़ाई चढ़ाये, और उसमे तेल और जीरा डाले, फिर उसमे प्याज और गाजर को डाल के थोड़ी देर भुने अब उसमे शिमला मिर्च और थोड़ा नमक डाल कर थोड़ी देर भुनेअब उसमे सोया सॉस, टमाटो सॉस और विनेगर डाल दे उसके बाद सोयाबीन फ्राई को डाल दे और थोड़ा सा नमक डाल कर उसे अच्छे से मिलाये .और उसे ढककर 2 मिनट तक पकाये |फिर उसमे धनिया पत्ता डालकर गैस को बंद कर दे अब उसे सर्विंग बॉउल में निकाल ले और और हमारी सोयाबीन चिली बन कर तैयार है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *