Gobhi Manchurian Recipe किटी पार्टी के लिए केवल मिनटों में तैयार करें स्पाइसी गोभी मंचूरियन,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी
Snack Food: आज हम आपके लिए गोभी मंचूरियन बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसको कई तरह के मसालों और सब्जियां डालकर बनाया जाता है। इसलिए ये स्वाद में बहुत स्वादिष्ट और लजीज लगता है।
गोभी मंचूरियन रेसिपी
मंचूरियन एक बहुत ही फेमस चाइनीज फूड है। इसको लोग नूडल्स के साथ खूब स्वाद लेकर खाते हैं। इसलिए आपको मंचूरियन की कई वैराइटीज आसानी से देखने को मिल जाती हैं जैसे-लौकी मंचूरियन, वेज मंचूरियन या आलू मंचूरियान आदि। लेकिन क्या कभी आपने गोभी मंचूरियन बनाकर खाया है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए गोभी मंचूरियन बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसको कई तरह के मसालों और सब्जियां डालकर बनाया जाता है। इसलिए ये स्वाद में बहुत स्वादिष्ट और लजीज लगता है। इसको आप किटी पार्टी और गेम नाइट जैसे खास मौके पर बनाकर मेहमानों को सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं गोभी मंचूरियन बनाने की रेसिपी
गोभी मंचूरियन बनाने की सामग्री
फूलगोभी 2 मध्यम
मक्के का आटा 2 बड़े चम्मच
टमॅटो कैचप 4 बड़े चम्मच
लाल मिर्च 4 सूखी
लहसुन का पेस्ट 3 बड़े चम्मच
हरा प्याज 1 कप कटा
हरी मिर्च 2 चम्मच कटी हुई
पानी 1 कप
रिफाइंड तेल 1 कप
शिमला मिर्च 2 मध्यम (हरी मिर्च)
नमक 2 चम्मच
अजीनोमोटो 1/2 छोटा चम्मच
अदरक का पेस्ट 3 बड़े चम्मच
मसाला मिर्च पाउडर 2 चम्मच
सोया सॉस 4 बड़े चम्मच
मैदा 1 कप
यह भी पढ़े Skin Care TIPS चेहरे पर इस तरह लगाएं आलू,मिलेगा जबरदस्त ग्लो,ये समस्याएं भी होंगी दूर
गोभी मंचूरियन बनाने की रेसिपी
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले फूलगोभी को धोकर मीडियम साइज में काट लें।फिर आप एक बड़े बाउल में मैदा, मक्के का आटा, अदरक और थोड़ा सा लहसुन का पेस्ट डालें।इसके साथ ही आप इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी डालकर सारी चीजों को मिलाकर घोल बना लें।फिर आप एक कढ़ाई में रिफाइंड तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें।इसके बाद आप फ्लोरेट्स को तैयार बैटर में डुबोकर गरम तेल में डालकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई करें।फिर आप इनको पेपर नैपकिन पर निकाल लें और अलग रख दें।
इसके बाद आप एक दूसरी कढ़ाई में थोड़ा-सा तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें।फिर आप इसमें बचा हुआ अदरक और लहसुन का पेस्ट, सूखी लाल मिर्च और हरी मिर्च डालकर एक मिनट तक भून लें।इसके बाद आप इसमें कटी हुई शिमला मिर्च और थोड़ा सा नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं।फिर आप इसमें सॉस और अजीनोमोटो डालकर अच्छी तरह से मिला लें।इसके बाद जब शिमला मिर्च आधी पक जाए तो आप इसमें तली हुई फूलगोभी डालकर मिला लें।अब आपकी स्वादिष्ट गोभी मंचूरियन बनकर तैयार हो चुकी है।