12/23/2024

Hair fall Solution: बालों का हेयर फॉल करे चुटकियों में गायब, मेथीदाने के साथ इस चीज को मिला के लगाइये

Hair fall Solution: बालों का हेयर फॉल करे चुटकियों में गायब, मेथीदाने के साथ इस चीज को मिला के लगाइये

Hair fall Solution: बालों का हेयर फॉल करे चुटकियों में गायब, मेथीदाने के साथ इस चीज को मिला के लगाइये

Hair fall Solution: हर महिला काले ,घने, हेयरफाल मुक्त बाल चाहती है। हर कोई सूंदर लम्बे बालो से प्यार करता है मगर ऐसा अभी के टाइम में होता नहीं इस व्यस्त जीवन में बालो का रख रखाव नहीं हो पता है  तो आज हम बालों से डैंड्रफ हटाने, बालों को झड़ना रोकने के लिए, बाल बढ़ाने के लिए और बालों को मोटा, घना और खूबसूरत बनाने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Hair fall Solution: बालों का हेयर फॉल करे चुटकियों में गायब, मेथीदाने के साथ इस चीज को मिला के लगाइये

इसे भी पढ़े :- Baby Helth Care: क्या आप जानते है बच्चो को बोटल से दूध पिलाना सही है या गलत क्या प्रभाव पड़ता है बच्चों की सेहत…

मेथी के दानों से स्कैल्प को एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण भी मिलते हैं। इन दानों को बालों पर कई तरीकों से लगाकर इनके फायदे उठा सकते हैं। मेथी दाने  को कैसे इस्तेमाल करे ये आपको हमने आगे बताया :-

मेथी दाने को किन किन तरीके से इस्तेमाल कर सकते है 

1.  मेथी को नारियल तेल और करी पत्ते के साथ मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. इसके लिए किसी बर्तन में नारियल का तेल लें और उसे पकाएं। इस तेल में 2 चम्मच मेथी के दाने और मुट्ठीभर करी पत्ते डालें। जब तेल पक जाए, करी पत्ते काले हो जाएं और मेथी के दाने भी पके हुए नजर आने लगें तो तेल को आंच से उतार लें। इस तेल को रातभर सिर पर लगाकर रखा जा सकता है। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने पर बाल मजबूत होने लगते हैं। 

Hair fall Solution: बालों का हेयर फॉल करे चुटकियों में गायब, मेथीदाने के साथ इस चीज को मिला के लगाइये

इसे भी पढ़े :- Utras Symtoms: महिलाये इन लक्षणों को न करे नजरअंदाज, गर्भाशय में समस्या के ये होते है लक्षण

2. मुट्ठीभर मेथी दाने को एक कप पानी में रातभर के लिए भिगा दें। सुबह गैस पर इन दानों व पानी को उबाल लें।उबलने के बाद इन्हें ठंडा होने दें और फिर दानों को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।मेथी दाना के बचे हुए पानी में 3-4 गुड़हल की पत्तियां और फूल डालें।पेस्ट और पानी को मिक्स कर तैयार हुए पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें।हल्के गर्म पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। इस हेयर मास्क को सप्ताह में दो बार लगाएं।

Hair fall Solution: बालों का हेयर फॉल करे चुटकियों में गायब, मेथीदाने के साथ इस चीज को मिला के लगाइये

3.मेथी दाना और नींबू का रस लगाए इसके लिए आप सबसे पहले मेथी के दानों को रातभर भिगोकर रख दें। फिर आप अगली सुबह मेथी दाना में नींबू का रस मिलाकर मिक्सी में पीस लें। फिर आप इसको बालों में अच्छे से लगाकर करीब आधे या 1 घंटे तक रखें और धो लें। इस हेयर मास्क से आपको झड़ते बालों के साथ-साथ डेंड्रफ से भी छुटकारा मिल जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *