September 13, 2024

Happy Rose Day 2024: इस तरह अपनी GF को करे,लव कपल्स के लिए खास Wishe

Happy Rose Day 2024

Happy Rose Day 2024

Happy Rose Day 2024: लव कपल्स के लिए काफी खास माना जाता हैं। इस वीक में कपल्स अपने पार्टनर, दोस्त और जीवनसाथी से अपने मन में छिपे प्यार का इजहार करते है। कल से रोज डे के साथ वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होने जा रही है। हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है और इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाब भेजकर अपने प्यार का इजहार करते है। गुलाब प्यार का इजहार करने का एक बेहतरीन जरिया है। अगर आप इस दिन को और स्पेशल बनाने का प्लान कर रहे है तो नीचे दिए गए मैसेज, शायरी कोट्स के द्वारा अपने पार्टनर को रोज डे विश कर सकते है।

Happy Rose Day 2024: इस तरह अपनी GF को करे,लव कपल्स के लिए खास Wishe

1.आपका मुस्कुराना हर रोज हो

कभी चेहरा कमल तो कभी रोज़ हो

सौ पल खुशी हजार पल मौज हो

बस ऐसा ही दिन आपका हर रोज हो

Happy Rose Day 2024

2. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे

बन के महक तुझे गुलाबो में मिलेंगे

खुद को कभी अकेला न समझना

हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे

Happy Rose Day 2024

3. चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,

होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,

अगर ना आये तो मत होना उदास,

बस समझ लेना की मेरे लिए,

वक्त नहीं था उनके पास.

Happy Rose Day 2024

4. मैं ही तो हूं गुलाब तेरे गुलशन का

मुझ पर किसी का हक नहीं तेरे सिवा

मेरे प्यार, दीवानगी की नहीं कोई हद

मुझे तेरे चेहरे के सिवा कुछ याद भी नहीं

Read Also: Valentine’s Week 2024:जेनेलिया के 20 साल पुराने गुलाब से शुरू, रणबीर के दिलचस्प प्रपोजल तक एक दिलचस्प वैलेंटाइन स्टोरी

Happy Rose Day 2024

5. हर फूल आपको नए अरमान दे,

हर सुबह आपको एक सलाम दे,

हमारी ये दुआ हैं तहे-दिल से,

अगर आपका एक आंसू भी निकले,

तो खुदा आपको उससे दुगनी खुशी दे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *