July 27, 2024

Health Sector Budget 2024 जानिए कैसा रहा इन सालों में बजट,हेल्थकेयर सेक्टर को क्या मिलेगा खास,देखें अपडेट

Health Sector Budget 2024 जानिए कैसा रहा इन सालों में बजट

Health Sector Budget 2024 जानिए कैसा रहा इन सालों में बजट

Health Sector Budget 2024: किसी भी देश के लिए उसकी इकोनोमी में हेल्थ सेक्टर काफी अहम माना जाता है, लेकिन 2024 में इस बार हेल्थ सेक्टर में लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी,जानिए।

Health Sector Budget 2024 जानिए कैसा रहा इन सालों में बजट,हेल्थकेयर सेक्टर को क्या मिलेगा खास,देखें अपडेट

Union Budget 2023 : जानें, राज्यों के लिए क्यों महत्वपूर्ण है केंद्रीय बजट  ?, budget-2023-what-is-in-it-for-states-in-the-union-budget

हेल्थकेयर सेक्टर को क्या मिलेगा खास

Health Sector Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। वैसे तो ये अंतरिम बजट है, जिसके चलते कई घोषणाओं की उम्मीदें कम ही हैं, लेकिन हेल्थ सेक्टर में क्या मिल सकता है, इसकी काफी उम्मीदें हैं।

कोरोना महामारी के बाद से हेल्थ सेक्टर में काफी अप एंड डाउन देखने को मिले हैं। इस बार सरकार हेल्थकेयर सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ाने के साथ-साथ पॉलिसी के लेवल पर बदलाव कर सकती है,जिससे हेल्थकेयर सर्विसेज (Healthcare Services) तक आम लोग भी लाभ ले पाएं।

यह भी पढ़े सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट बाजार जैसे पकोड़े,बैंगन के पकौड़े जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

2021-22 और 2022-23 में कितना खर्च बढ़ा

बजट 2022-23 में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर (MoHFW) को 86,200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जो 2021-22 में 73,931 करोड़ रुपए से 16% ज्यादा है, इसके साथ ही सरकार ने नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम (National Tele Mental Health Programme) की भी घोषणा की और नेशनल डिजिटल (National Digital) की शुरुआत की थी।

जब सरकार 1 फरवरी 2020 को आम बजट पेश कर रही थी, तब कोरोना के पहले मामले सामने आए थे। बजट में तब (2020-21) में मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ को केंद्र की तरफ़ से 67,112 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं, 2019-20 में हेल्थ सेक्टर के लिए 63,538 करोड़ रुपए दिए गए थे। सरकार ने 2018-19 के बजट में 55,949 करोड़ रुपए खर्च करने का प्लान बनाया था।

बजट में इस बार 20% बढ़ोतरी का अंदाजा

Health Sector Budget 2024 जानिए कैसा रहा इन सालों में बजट,हेल्थकेयर सेक्टर को क्या मिलेगा खास,देखें अपडेट

Budget 2024 : पिछले पांच साल में हेल्थकेयर पर कितना बढ़ा है सरकार का खर्च?  | Moneycontrol Hindi

सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय में बीमा, टीके, टेक्नोलॉजी और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पिछले बजट के मुकाबले 20-30% की बढ़ोतरी कर सकती है। अब ये देखना है कि सरकार इस बार अपना टार्गेट कितना पूरा कर सकती है या अगले बजट के लिए टाल देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *