12/23/2024

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज,नहीं तो हो सकता है बढ़ी बीमारी के संकेत

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज पेट का कैंसर यह तब होता है,जब पेट की लेयर के अंदर कैंसर सेल्स बढ़ने लगते हैं,तो इसे गैस्ट्रिक कैंसर या पेट का कैंसर के नाम से भी जाना जाता है और कई लोग इसके सामान्य लक्षणों को नजरअंदाज करते हैं।

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज,नहीं तो हो सकता है बढ़ी बीमारी के संकेत

जाने पेट में कैंसर के लक्षण, कारण और उपचार अनुभवी डॉक्टर द्वारा

पेट का कैंसर के लक्षण

पेट का कैंसर या गैस्ट्रिक कैंसर भारत में पांचवां सबसे ज्यादा पाया जाने वाला कैंसर है,जिसमें लगभग 60000 एनुअल नए मामले सामने आते हैं और इसके कारण सालाना लगभग 50000 मौतें होती हैं।पिछले दस सालों में,बेहतर क्लिनिकल ट्रायल,सर्जिकल तकनीकों और कीमोथेरेपी एजेंटों की वजह से पेट के कैंसर के मरीजों के लिए काफी सुधार हुआ है।

पेट की सेल्स के डीएनए में जेनेटिक बदलाव, हेलिकोबैक्टर पाइलोरी नामक एक सामान्य बैक्टीरिया जिसे एच.पाइलोरी (Helicobacter pylori) भी कहा जाता है,जो पेट में सूजन और अल्सर, गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स की बीमारी ,गैस्ट्रिटिस, एपस्टीन-बार वायरस संक्रमण (Epstein-Barr Virus), हाइपर एसिडिटी,ज्यादा धूम्रपान और नमक का सेवन,फल और सब्जियों का सेवन कम करना या पेट के अल्सर ये सभी पेट के कैंसर के कारण हो सकते हैं।

यह भी पढ़े क्या आप भी है कब्ज से परेशान तो डाइट में इसे करें शामिल,रात में सोने से पहले पिएं त्रिफला छाछ,जानें फायदे

5 मामूली लक्षणों को नजरअंदाज न करें

वजन घटना
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द रहना।
खाना खाने के बाद बार-बार वोमिटिंग होना।
खून के साथ वोमिटिंग होना (जो अक्सर कॉफी के रंग का हो सकता है)।
काले रंग का मल होना।

क‍िन लोगों को ज्‍यादा खतरा

इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज,नहीं तो हो सकता है बढ़ी बीमारी के संकेत

Stomach Cancer क्यों होता है, किन लोगों को पेट कैंसर का खतरा | Stomach  Cancer Ke Karan | Boldsky - video Dailymotion

पेट का कैंसर मह‍िलाओं से ज्‍यादा पुरुषों में पाया जाता है।जो फल और सब्‍ज‍ियों का सेवन कम करते हैं,उनमें पेट का कैंसर होने का खतरा रहता है।अगर धूम्रपान का सेवन करते हैं, तो पेट में कैंसर के लक्षण दिख सकते हैं।वजन ज्‍यादा है तो भी पेट का कैंसर हो सकता है।सोड‍ियम या ऑयली फूड का सेवन ज्‍यादा करते हैं,तो भी पेट में कैंसर हो सकता है।इसके अलावा और भी लक्षणों हैं, जिनको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इसमें है पीलिया,वजन कम होना,डायबिटीज की शुरुआत, गहरे रंग का मल और भूख न लगना ये सब लक्षण अगर नजर आ रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से मिलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *