November 17, 2024

बच्चों के लिए झटपट घर पर बनाएं काजू की नानखटाई,जाने रेसिपी

काजू की नानखटाई :बच्चों का मन चंचल होता है और अक्सर बच्चे चाहते हैं कि उन्हें खाने के लिए कोई अच्छी चीज मिले. घर पर जब भी बच्चे छुट्टियों में रहते हैं तो वह अक्सर घर पर कुछ ना कुछ खाने के लिए ढूंढते ही रहते हैं.

आज हम आपको बहुत ही कम समय में अच्छी रेसिपी बताने वाले हैं जिसे आप बच्चों को बनाकर 20 मिनट के अंदर दे सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि आपके बच्चों को यह नानखटाई बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी.

बच्चों के लिए झटपट घर पर बनाएं काजू की नानखटाई,जाने रेसिपी

तो आइए जानते हैं झटपट काजू की नानखटाई बनाने की रेसिपी……..

काजू की नानखटाई बनाने के लिए सामग्री

मैदा

बेसन

बेकिंग पावडर

पिसी चीनी

घी

काजू चूरा

काजू के टुकड़े

कटा पिस्ता

कलरफुल चेर

बच्चों के लिए झटपट घर पर बनाएं काजू की नानखटाई,जाने रेसिपी

काजू की नानखटाई बनाने की विधि

– काजू की नान खटाई बनाने के लिए सबसे पहले मैदा, बेसन और बेकिंग पावडर को मिलाकर छलनी से 3-4 बार छान लें।

– अब इसमें पिसी चीनी और काजू को पीसकर मिला लें।

– थोड़ा-थोड़ा घी डालकर तब तक मसलें, जब तक मिश्रण की बॉल्स ना बनने लगें।

– इच्छानुसार आकार देकर हल्का दबाते हुए नान खटाई का आकार दें।

Also Read:घर पर 20 मिनट में इस तरह बनाए हरी मिर्च का अचार,जाने Recipe

– ऊपर से काजू का टुकड़ा और थोड़ा कटा पिस्ता डालें।

– अब इन्हें ओवन में 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 30 मिनट तक बेक करें। ठंडी होने पर चेरी लगाकर सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *