12/23/2024

Kanjhawala Case:अंजली की दोस्त निधि को लेकर हुआ हुए खुलासे,पहले ही परिवार ने कर दिया है घर से बेदखल,निधि पर है केस दर्ज

delhi-kanjhawala-case_1672888759

Kanjhawala Case: कंझावाला में हुए अंजलि एक्सीडेंट कांड का एकमात्र गवाह निधि से जब इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तब निधि ने कई सारी बातें बताएं. लेकिन दूसरी तरफ अंजलि की मां ने कहा है कि निधि झूठ बोल रही है और मेरी बेटी की मौत की जिम्मेदार निधि है.

आपको बता दें कि पूरे देश के दिमाग में एक ही सवाल चल रहा है कि अगर निधि अंजली की दोस्त थी तो फिर वह अंजलि को मरते हुए छोड़कर क्यों भाग गइ। पूरा देश एक ही सवाल कर रहा है कि क्या ऐसा दोस्त होना चाहिए जो कि बुरे वक्त में छोड़कर भाग जाए।

Kanjhawala Case: अंजली की दोस्त निधि को लेकर हुआ हुए खुलासे,पहले ही परिवार ने कर दिया है घर से बेदखल,निधि पर है केस दर्ज

आपको बता दें कि नदी के बारे में जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पुलिस को पता चला है कि निधि को उसके परिवार वालों ने पहले ही घर से बेदखल कर दिया है। निधि के खिलाफ आगरा में ड्रग्स मामले को लेकर केस भी दर्ज है।

Kanjhawala Case: अंजली की दोस्त निधि को लेकर हुआ हुए खुलासे,पहले ही परिवार ने कर दिया है घर से बेदखल,निधि पर है केस दर्ज

निधि की मां से पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि निधि के भाइयों ने उसे परिवार से बेदखल कर दिया है क्योंकि वह रात भर अपनी सहेलियों के साथ घूमते थी। निधि की मां ने यह भी बताया कि उसकी बेटी के खिलाफ आगरा में केस दर्ज है लेकिन मां ने इस बात की पुष्टि नहीं कि आखिर क्यों केस दर्ज

Kanjhawala Case

Kanjhawala Case: अंजली की दोस्त निधि को लेकर हुआ हुए खुलासे,पहले ही परिवार ने कर दिया है घर से बेदखल,निधि पर है केस दर्ज.

उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी बेटी के खिलाफ (Kanjhawala Case) कुछ साल पहले आगरा में केस दर्ज हुआ था लेकिन उन्हें नहीं पता कि यह किस मामले में था। जानकारी के अनुसार निधि के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के मामले में आगरा में केस दर्ज है। इस संबंध में अभी पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण नहीं मिल सका है।

Also Read:MP News: मध्य प्रदेश के होटल में रुके थेCouple,तभी पर्दे के पीछे हुआ कुछ ऐसा कि 7 गए दोनों, जानें पूरा मामला

आज पुलिस निधि को पूछताछ के लिए ले गई है। माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस इन तथ्यों का भी खुलासा कर सकती है। इस बीच निधि के पड़ोसी ने बताया है कि निधि ने उसे धमकी दी है कि उस रात के बारे में किसी से कुछ न कहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *