Friday, September 29, 2023
HomeeducationKing Cobra : किंग कोबरा को भी पालक झपकते साफ कर देता...

King Cobra : किंग कोबरा को भी पालक झपकते साफ कर देता है यह जिव जाने ऐसा क्या जो किंग कोबरा को भी उड़ा देता है

King Cobra GK Quiz: किंग कोबरा को भी पालक झपकते साफ कर देता है कौनसा जानवर किंग कोबरा को भी सलाद की तरह एक झटके में खा लेता है? हम आपको किंग कोबरा से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हैं. किंग कोबरा से भी खतरनाक जीव इस धरती पर मौजूद हैं जो किंग कोबरा को भी खा लेते है।

किंग कोबरा कौन से देश में पाया जाता है?
ये सांप भारत के अलावा, चीन और एशिया के कई देशों में पाए जाते हैं.

क्या किंग कोबरा दूसरे कोबरा से अलग है?
लंबाई के हिसाब से देखें तो इंडियन कोबरा की लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है. वहीं किंग कोबरा लगभग 13 फीट लंबा हो सकता है.

सांपों का राजा कौन सा है?
किंग कोबरा King Cobra को सांपों की प्रजाति का राजा कहा जाता है.

कोबरा को किंग कोबरा क्यों कहा जाता है?

किंग कोबरा प्रभावशाली रूप से विषैले, एशिया के मूल निवासी बड़े सांप हैं। इन्हें किंग कोबरा इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये कोबरा को मारकर खा सकते हैं ।

क्या भारतीय कोबरा जहरीला है?
इंडियन कोबरा, (नजा नाजा), जिसे इंडियन स्पेक्टेक्लेड कोबरा, एशियन कोबरा, या बिनोसेलेट कोबरा भी कहा जाता है, कोबरा परिवार (एलापिडे) में ज्यादा विषैले सांप की प्रजाति है.

क्या सांप बदला ले सकता है?
सांप किसी अन्य सांप की मौत का बदला नहीं लेते हैं.

यह भी पढ़े : सावधान दही के साथ भूलकर भी ना खाएं ये चीजें,भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर परिणाम

किंग कोबरा को कौन हरा सकता है ?

नेवला

क्या किंग कोबरा दूध पीता है?
दरअसल, किंग कोबरा दूध नहीं पीता, वह तो मांसाहारी जीव है.

एक सांप की उम्र कितनी होती है?
सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिन्दा रहते हैं, बॉल पायथन्स लगभग 20-30 साल तक जिन्दा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 वर्ष तक जीवित रहते हैं.

क्या कोबरा देख सकता है?

यह लगभग 330 फीट (100 मीटर) दूर एक चलते हुए व्यक्ति को देख सकता है। 

कौनसा जानवर किंग कोबरा को भी सलाद की तरह एक झटके में खा लेता है?

दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाए जाने वाले मीरकैटजानवर  किंग कोबरा को सलाद के तरह खा लेता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments