12/22/2024

Lauki Kheer Recipe किसी भी खास मौके पर डेजर्ट में बनाएं टेस्टी और लजीज लौकी की खीर,जानें आसान रेसिपी

55066421

Sweet Dish: आज हम आपके लिए लौकी की खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत टेस्टी और लजीज होती है। इसको आप किसी भी खास मौके पर बनाकर घर वालों का मुंह मीठा करा सकते हैं।

लौकी खीर की रेसिपी

नवरात्रि व्रत में बनाएं बहुत ही स्वादिष्ट लौकी की खीर | Lauki ki Kheer  Recipe | Bottle Gourd Kheer - YouTube

लौकी एक ऐसी सब्जी है जिसको बहुत कम लोग ही खाना पसंद करते हैं। वैसे तो ये आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है लेकिन लोग इसके स्वाद को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। आमतौर पर लौकी को लोग लौकी-चना की सब्जी, जूस, बर्फी या हलवा बनाकर सेवन करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने लौकी की खीर बनाकर खाई है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लौकी की खीर बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत टेस्टी और लजीज होती है। इसको आप किसी भी खास मौके पर बनाकर घर वालों का मुंह मीठा करा सकते हैं,

यह भी पढ़े डायबिटीज के मरीजों के लिए चीनी से ज्यादा अच्छी होती है NSS,जानिए क्या हैं इसके फायदे और नुकसान

लौकी खीर बनाने की सामग्री

झटपट बनाए लौकी की क्रीमी और हेल्दी खीर| Lauki Ki Kheer| Doodhi Kheer| Ghiya  Kheer|BottleGourd Kheer. - YouTube

लौकी 1/2 किलो
घी 2 चम्मच
काजू 2 बड़े चम्मच
किशमिश 2 बड़े चम्मच
दूध 1 लीटर
हरी इलायची 2
बादाम 2 बड़े चम्मच
चीनी 1/2 कप

यह भी पढ़े Lychee Benefits डाइट में शामिल कर लें ये खास फल,बूस्ट होगी इम्युनिटी,मिलेंगे शानदार फायदे

लौकी खीर बनाने की रेसिपी

लौकी की खीर (lauki ki kheer recipe in Hindi) रेसिपी बनाने की विधि in Hindi  by Roli Rastogi - Cookpad

इसको बनाने के लिए आप एक बर्तन में दूध डालें और मीडियम आंच पर उबाल लें।फिर आप लौकी को धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें।इसके बाद आप लौकी का सारा एक्स्ट्रा पानी निकाल कर लौकी को अलग रख लें।फिर आप एक कढ़ाई में घी डालकर गर्म करें।इसके बाद आप इसमें कद्दूकस किया हुआ लौकी डालें और 5-6 मिनट तक भून लें।फिर आप उबलते दूध में भुना हुआ घी, चीनी और पिसी हुई इलायची डालकर मिला दें।इसके

बाद आप इसमें किशमिश, बारीक कटे बादाम और काजू डालें।फिर आप इसको चलाते हुए मीडियम आंच पर गाढ़ा होने तक करीब 10-15 मिनट तक पका लें।इसके बाद आप गैस को बंद करके खीर को थोड़ा ठंडा होने के लिए छोड़ दें।फिर आप इसको किसी बाउल में निकाल लें और कम से कम 1-2 घंटों तक फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।अब आपकी स्वादिष्ट लौकी की खीर बनकर तैयार हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *