मध्यप्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह ने बदला अपने बंगले का नाम,भावुकता के साथ लिखा मामा का घर… कही ये बात
एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहन ने अपने घर का नाम बदल लिया है। अब तक बी-8, 74 बंगला कहे जाने वाले घर का नाम ‘मामा का घर’ कर दिया गया है। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताते हुए एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वे काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्होंने राजतिलक होते-होते वनवास की बात कही है।
मध्यप्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह ने बदला अपने बंगले का नाम,भावुकता के साथ लिखा मामा का घर… कही ये बात
उनका कहना है कि कहीं ना कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा यार… कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से चिंता न करने की बात कहते हुए कहा है मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है। कोई चिंता मत करना इस धरती पर इसलिए आया हूं मैं, तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द दूर करने। इसके साथ ही उनका कहना है कि आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, जिंदगी जितनी बेहतर बनेगी, बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दिन और रात उसके लिए काम करेंगे।
मध्यप्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह ने बदला अपने बंगले का नाम,भावुकता के साथ लिखा मामा का घर… कही ये बात
बंगले का नाम रखा मामा का घर –
बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने बंगले में लाडली बहनों और भांजियों के लिए सदा खुले रखने की बात भी कही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने एक नवाचारी योजना लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी। इस योजना को भारत के कई राज्यों ने अपनाया है। इसके बाद हाल ही में हुए चुनाव से पहले शिवराज ने सीएम रहते हुए लाडली बहन योजना शुरू की थी, जिसकी चर्चा पूरे देशभर में हुई।