12/23/2024

Makhmali Paneer Special घर पर बनाए कुछ लाजवाब पनीर मखमली,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

maxresdefault - 2023-07-15T124852.334

Makhmali Paneer Specialआज हम आपके लिए पनीर मखमली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद लजीज होती है। इसको आप दिवाली डिनर में बनाकर घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं।

यह भी पढ़े POTATO TIKKI : खाने में बनाए कुछ स्पेशल पौष्टिक पालक आलू की टिक्की,जानें आसान रेसिपी

पनीर मखमली रेसिपी

मखमली पनीर | PANEER KI SABJI | VRAT WALA PANEER | MAKHMALI PANEER KI SABJI  - YouTube

How To Make Paneer Makhmali: कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस साल दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को मनाई जाने वाली है। दिवाली भारत में मानाया जाने वाला एक सबसे बड़ा त्योहार होता है। इस त्योहार में लोग घर पर तरह-तरह के पकवान बनाते हैं।

ऐसे में आज हम आपके लिए पनीर मखमली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बेहद लजीज होती है। इसके साथ ही इसको बनाना भी काफी आसान होता है। इसको आप दिवाली डिनर में बनाकर घर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं

पनीर मखमली बनाने की आवश्यक सामग्री

मखमली पनीर टिक्का मसाला (makhmali paneer tikka masala recipe in Hindi)  रेसिपी बनाने की विधि in Hindi by Geeta Panchbhai - Cookpad

250 ग्राम पनीर
15-20 बादाम
4-5 टमाटर
2 प्याज
2 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
1 टी स्पून धनिया पाउडर
1/4 टी स्पून हल्दी
1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टी स्पून चीनी
2-3 टेबलस्पून तेल
स्वादानुसार नमक

पनीर मखमली बनाने की विधि

Paneer Makhmali | Restrorecipe style Paneer gravy | Paneer Makhmali Recipe  - YouTube

पनीर मखमली बनाने के लिए आप सबसे पहले बादाम को रातभर पानी में भिगोकर रख दें।फिर आप पनीर और प्याज को भी बारीक-बारीक टुकड़े काट लें।इसके बाद आप एक कढ़ाई में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म कर लें।फिर आप इसमें बारीक कटा प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर सुनहरा होने तक भून लें।इसके बाद आप एक मिक्सर जार में टमाटर और भिगोई बादाम पीसकर पेस्ट बना लें।

फिर आप इसमें टमाटर-बादाम का पेस्ट डालें और अच्छी तरह से मिलाकर पका लें।इसके बाद आप इसमें धनिया पाउडर, हल्दी और मिर्च पाउडर डालकर पका लें।फिर आप इसमें पनीर के टुकड़े डालकर मसाले के साथ अच्छे से मिला दें इसके बाद आप इसमें एक कटोरी पानी, चीनी और स्वादानुसार नमक डालकर मिला लें।फिर आप इसको धीमी आंच पर ग्रेवी के तेल छोड़ने तक पका लें।इसके बाद आप सब्जी को करीब 1-2 मिनट और पकाकर गैस बंद कर दें।अब आपका स्वादिष्ट पनीर मखमली बनकर तैयार हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *