मीठा खाना पसंद करते है तो बनाइये मुंग दाल हलवा,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी
मीठा खाना पसंद करते है तो बनाइये मुंग दाल हलवा,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी यदि आपको भी मीठा खाना पंड है तो आप मुंग दाल हलवा बना सकती है।हलवे को बनाना बहुत ही आसान है और आप इसे कुछ ही मिनटों में बनाकर तैयार कर सकते है.इसका स्वाद एकदम लाजवाब होगा और जो भी इसे एक बार खाएगा बार-बार खाना चाहेगा.तो आप भी इस आसान विधि के साथ मूंगदाल का स्वादिष्ट हलवा बनाएं और अपने परिवार के साथ इसके स्वाद का आनंद लें.और हलवा बनाकर आप भी तारीफे पाए।
मीठा खाना पसंद करते है तो बनाइये मुंग दाल हलवा,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी
मूंगदाल का हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
पीली मूंग दाल – 1 कप
दूध – 1 कप
केसर – 1 चुटकी
इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून
बादाम कतरन – 2 टेबलस्पून
देसी घी – 1/2 कप
चीनी – 1 कप
यह भी पढ़े घर पर बनाए बिल्कुल मार्केट जैसे स्वादिष्ट सोयाबीन चिली,जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी
मूंग का हलवा बनाने की आसान विधि
मीठा खाना पसंद करते है तो बनाइये मुंग दाल हलवा,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी
मूंग दाल का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले दाल को साफ करें और इसे अच्छी तरह से धोकर पानी में 3 घंटे के लिए भिगोकर रख दिजिये,फिर तय समय के बाद दाल को छलनी में डालकर छान लें और सारा पानी निकाल दें।अब मिक्सर जार की मदद से दाल को दरदरा पीसकर एक बर्तन में अलग रख दें।अब एक कटोरी में थोड़ा सा गुनगुना दूध लें और उसमें केसर डालकर चम्मच से अच्छी तरह से घोलें और इसे भी अलग रख दें.अब एक गहरे तले वाली कड़ाही लें और उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें.जब घी पिघल जाए तो उसमें मूंग दाल का दरदरा पिसा पेस्ट डालें और सेक ले।दाल को तब तक सेकना है
जब तक कि इसका रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए।दाल को अच्छी तरह से सिकने में 25-30 मिनट का वक्त लग सकता है.इस दौरान दाल को लगातार चलाते हुए सेकें.जब दाल अच्छी तरह से सिक जाए तो इसमें एक कप दूध और एक कप गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले।इसके बाद एक बार फिर मीडियम आंच पर ही दाल को चलाते हुए 7-8 मिनट तक पका ले।इसके बाद दाल में एक कप चीनी (स्वादानुसार) डालें और ऊपर से केसर वाला दूध और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें।फिर करछी की मदद से सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।इसके बाद मूंग दाल का हलवा 4-5 मिनट तक और पकने दें. इसके बाद गैस बंद कर दें।स्वादिष्ट मूंग का हलवा बनकर तैयार है।इसके ऊपर बादाम की कतरन की गार्निश कर दें।