November 23, 2024

मीठे खाने के शौकीन लोग ट्राई करे ये गाजर का हलवा रेसिपी,जानें आसान रेसेपी

मीठे खाने के शौकीन लोग ट्राई करे ये गाजर का हलवा रेसिपी

मीठे खाने के शौकीन लोग ट्राई करे ये गाजर का हलवा रेसिपी

मीठे खाने के शौकीन लोग ट्राई करे ये गाजर का हलवा रेसिपी गाजर का हलवा नाम सुनते ही इस स्पेशल विंटर डिश का स्वाद जुबान में मिठास घोल देता है। शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसने सर्दियों के मौसम में गरमागरम गाजर का हलवा नहीं खाया होगा।ठंड के मौसम के आते ही मार्केट में बड़ी मात्रा में गाजर की उपलब्धता होने लगती है।और इसी के साथ घरों में स्पेशल गाजर के हलवे की डिमांड भी शुरु हो जाती है।कई लोग ऐसे हैं जो इसकी परफेक्ट रेसिपी नहीं जानने की वजह से मार्केट में जाकर गाजर के हलवे का स्वाद लेते है।हालांकि घर में भी गाजर का हलवा बनाना बहुत ज्यादा आसान है।

मीठे खाने के शौकीन लोग ट्राई करे ये गाजर का हलवा रेसिपी,जानें आसान रेसेपी

Gajar ka halwa recipe: मीठा खाने के शौकीन हैं

गाजर हलवा बनाने की आवशयक सामग्री

गाजर (बड़े साइज़) – 5
मावा – 1/2 कप
दूध – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
बादाम कटे – 10
काजू कटे – 8
किशमिश – 10 नग
पिस्ता कटा – 5 नग
पिसी इलायची – 1 टी स्पून
घी – 1/4 कप
सूखे मेवे – 1 टेबल स्पून

यह भी पढ़े हल्दी की खेती कर गरीब किसानों की किस्मत,चमक जाएंगी कम लागत में होगी जबरदस्त पैदावार,जानें इसे करने का तरीका

मीठे खाने के शौकीन लोग ट्राई करे ये गाजर का हलवा रेसिपी,जानें आसान रेसेपी

गाजर बनाने की विधि

Kitchen Hacks Homemade Gajar Ka Halwa Recipe Without Khoya Winter Sweets  Recipe | Kitchen Hacks: बिना मावा के बनाएं स्वादिष्ट गाजर का हलवा, ये है  पूरी रेसिपी

घर में स्वादिष्ट गाजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को साफ पानी से धोकर पोछ लें और छील लें. उसके बाद उसे कद्दूकस कर लें. अब गैस पर एक कड़ाही रखें और उसमें दूध डालकर कद्दूकस की हुई गाजर को मिला दें और उसे मीडियम आंच पर पकने दें. इस दौरान दूध और गाजर को चमचे की मदद से चलाते रहें.जब गाजर का पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा होकर अच्छे से मिक्स हो जाए उसके बाद गाजर में चीनी और घी डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.जब हलवे में चीनी अच्छी तरह से घुल जाए तो उसे भी अच्छी तरह से सुखा लें.

गाजर जब अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें मावा(खोया) मिक्स करें. ध्यान रहे की मावा मिक्स करने से पहले उसे अच्छी तरह से दोनों हाथों से मैश कर लें. इसके बाद हलवे को अच्छे से चलाएं.इसके बाद हलवे में ड्राई फ्रूट्स काजू,बादाम, पिस्ता, किशमिश मिला दें जो पहले से काटकर रखी हुई थीं.इसके बाद मीडियम आंच कर दें और इसमें इलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.अब हलवे को अच्छी तरह से पकने दें.जब हलवे में से भीनी-भीनी पकने की खुशबू आने लगे तो गैस बंद कर दें. इस तरह आपका गाजर का हलवा तैयार हो गया है.इसमें ऊपर से काजू, बादाम के टुकड़े डालकर गार्निंश करें. अब गाजर का हलवा सर्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस विंटर सीजन में आप भी गरमागरम हलवे का मज़ा लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *