September 8, 2024

Mooli ka Paratha Recipe:सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म मूली के पराठे,जानें इसे बनाने का आसान तरीका

Mooli ka Paratha Recipe:सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म मूली के पराठे

Mooli ka Paratha Recipe:सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म मूली के पराठे

Mooli ka Paratha Recipe: सर्दियों में सुबह नाश्ते में गर्मा गर्म पराठे हरी,लाल चटनी और दही के साथ खाने में मूली के पराठे बेहद टेस्टी होते है।जी हां, इस मौसम में कई तरह के पराठे बनाकर आप खा सकते हैं.आलू के पराठे,गोभी के पराठे, मिक्स वेजिटेबल पराठे, मटर वाले पराठे और मूली के पराठे भी.आलू, गोभी के पराठे तो अधिकतर लोग बनाकर खूब खाना पसंद करते हैं,लेकिन मूली के पराठे आप नहीं बनाते होंगे। तो आज हम आपको मूली के पराठे बनाने के बारे में बताने जा रहे है। जानते है इन्हे बनाने का तरीका।

Mooli ka Paratha Recipe:सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म मूली के पराठे,जानें इसे बनाने का आसान तरीका

Mooli Ka Paratha Recipe : मूली का पराठा की रेसिपी Mooli Ka Paratha Ki  Recipe | Cook With Me - YouTube

आवशयक सामग्री

आटा- 4 कप
मूली- 2 कद्दूकस किया हुआ
अदरक- 1 टुकड़ा कटा हुआ
धनिया पत्ती- कटी हुई 1 बड़ा चम्मच
नमक- स्वादानुसार
भुना जीरा पाउडर- आधा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
अजवायन-1/4 छोटा चम्मच
हरी मिर्च- 2-3 कटी हुई
घी या तेल- पराठा सेकने के लिए

यह भी पढ़े लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे ये हेल्दी मुंग दाल चीला खा कर,जाने इसे बनाने की आसान रेसेपी

मूली पराठा बनाने की विधि

Mooli ka Paratha Recipe:सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट गर्मागर्म मूली के पराठे,जानें इसे बनाने का आसान तरीका

मूली पराठा रेसिपी इन हिंदी | Mooli ka Paratha Recipe Hindi | मूली का पराठा  बनाने की विधि - YouTube

बाजार से फ्रेश मूली लाएं.इसे अच्छी तरह से साफ करके कद्दूकस कर लें.आटा में थोड़ा सा तेल और नमक डालकर मिक्स करें.अब पानी हल्का-हल्का डालते हुए गूंद लें.आटा बहुत गीला या सख्त ना गूंदें.अब अदरक,हरी धनिया पत्ती,हरी मिर्च को बारीक काटकर अलग रख दें.कद्दूकस किए हुए मूली से पानी खूब छोड़ेगा,क्योंकि मूली में पानी की मात्रा अधिक होती है.पानी अच्छी तरह से हाथों से दबा-दबा कर निकाल लें वरना पराठा सही से नहीं बन पाएगा.अब इसे एक अलग बर्तन में डाल दें.

इसमें हरी मिर्च,धनिया पत्ती,अदरक,भुना हुआ जीरा पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,अजवायन डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.अब इसमें नमक डाल दें.पराठे के लिए स्टफिंग की सामग्री तैयार है.आप चाहें तो मूली को भूनकर भी भरावन तैयार कर सकते हैं.इससे पानी भी अच्छी तरह से सूख जाएगा.अब आटे की छोटी-छोटी लोई बना लें. एक लोई को हाथों से गोलाकर बनाते हुए बीच में तैयार मूली का भरावन डाल दें.इसे अच्छी तरह से धीरे-धीरे बेल कर गोल शेप दें. गैस चूल्हा पर तवा रखें. अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो बेला हुआ एक पराठा डालकर सेकें. दोनों तरफ पलट कर घी या तेल लगाकर गोल्डन ब्राउन होने तक सेकें.ऐसी ही सभी लोइयों से पराठे बेलकर सेकते जाएं. नाश्ते में गर्मा गर्म मूली के पराठे का लुत्फ आप लाल सॉस, हरी चटनी,दही,अचार के साथ उठा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *