नाशपाती की खेती से गरीब किसान हो सकते है लखपति,जानें कैसे करें इसकी खेती
नाशपाती की खेती से गरीब किसान हो सकते है लखपति नाशपाती एक ऐसा फल होता है। जिसको सब ने खाया भी होगा।अगर नाशपाती के पेड़ की बात की जाए तो लगभग हर पेड़ में एक से 2 क्विंटल तक फलों का उत्पादन होता है। इस तरह से प्रति हैक्टेयर बाग से 400 से 700 क्विंटल नाशपाती की पैदावार हो जाती है।
नाशपाती की खेती से गरीब किसान हो सकते है लखपति,जानें कैसे करें इसकी खेती
नाशपाती की खेती करने का तरीका
नाशपाती एक मौसमी के जैसा फल होता है। जिसको खाने से हमारे शरीर में बहुत से लाभ होते है। नाशपाती का फल फाइबर से भरा हुआ होता है और साथ ही इसमें आयरन की मात्रा भी काफी हद तक होती है। ज्यादातर जो लोग अपना हीमोग्लोबिन बढ़ाना चाहते हैं , डाक्टर उनको यह फल खाने की सलाह देते है। लोग इसे खाना पसंद करते हैं
यह भी पढ़े मौसंबी की खेती कर किसान कमा सकते है लाखों रुपए,होंगी जबरदस्त पैदावार,जानें इसे करने का तरीका
नाशपाती की खेती के लिए मिट्टी
नाशपाती की खेती से गरीब किसान हो सकते है लखपति,जानें कैसे करें इसकी खेती
नाशपाती की खेती के लिए मिटटी की बात की जाये तो दोमट और गहरी मिट्टी में बहुत अच्छी तरह से उगते है यह पौधे सरल शब्दों में बात की जाए तो नाशपाती की खेती के लिए ऐसी मिट्टी एकदम उचित मानी जाती है।जिसमें ज्यादा पानी नहीं रुकना चाहिए। और जहा से पानी खेतों में से आसानी से नकल जाता हो। इसकी खेती अच्छी जल निकासी के साथ गहरी मिट्टी में खेती की जाती है।
नाशपाती की अलग -अलग किस्म
यह फल लगाने के लिए राज्य सरकार एक प्रकार का जोर देती है। क्योकि यह फल बहुत सी बीमारियों को करने में मदद करता है। इस फल का सेवन करने से कुपोषण जैसी बीमारी को बहुत जल्दी दूर की जा सकती है। आलू और समशीतोष्ण फल अनुसंधान केंद्र ने नाशपाती के विभिन्न किस्मों के बारे में बताते है,उन्होंने कहा है नाशपाती एक ऐसी वेरायटी का फल है जो बेहतर उत्पादन करता है।इनके नाम हैं,पत्थर नाग पंजाब नख, पंजाब गोल्ड, पंजाब नेक्टर, पंजाब ब्यूटी और बागूगोसा आदि।
यह भी पढ़े तुलसी की खेती से किसानों की सोई किस्मत जाग जाएंगी,बस जानें इसे करने का तरीका
नाशपाती के साथ सब्जी की खेती
नाशपाती की खेती से गरीब किसान हो सकते है लखपति,जानें कैसे करें इसकी खेती
यह एक बहुत अच्छी बात है की जब तक नाशपाती में फल नहीं आते आप वह अलग -अलग प्रकार की सब्जियों भी ऊगा सकते है। या नाशपाती के बगान में जब तक फल नहीं लगे तब तक उड़द मूंग और तोरीया जैसी फसलें बगान से ली जा सकती है। जबकि रबी के मौसम में गेंहू चना और सब्जियां भी लगा सकते है। इसके अलावा इस जमीन पर अदरक और हल्दी आदि की खेती भी कर सकते है। इस तरह से इस फल के उत्पादन का मुनाफा तो होगा आपको इसके साथ -साथ आप सब्जियों की खेती से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।