July 27, 2024

Pipeline Subsidy 2023: सिचाई के लिए सरकार दे रही अनुदान और सब्सिडी,जानिए क्या है योजना

Pipeline Subsidy 2023:

Pipeline Subsidy 2023: मध्यप्रदेश के किसानों को खेती-किसानी के लिये सिंचाई व्यवस्था का इंतजाम करने के लिये मध्य प्रदेश राज्य सरकार सब्सिडी और अनुदान भी दे रही है. किसानों को ये अनुदान सिंचाई के लिये खेत में तालाब, नलकूप या कुआं बनवाने के लिये दिया जायेगा. इस योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने के लिये राज्य सरकार ने किसानों से आवदेन भी मांगे हैं. अगर आपने भी खेतों में खरीफ फसलें लगाई है या रबी फसलों की तैयारी कर रहे हैं तो जल्द से जल्द इस सब्सिडी योजना में आवेदन करके लाभ ले सकते हैं

Pipeline Subsidy 2023: सिचाई के लिए सरकार दे रही अनुदान और सब्सिडी,जानिए क्या है योजना

कैसे मिलेगा किसानो को इसका फायदा,और किन जिलों में मिलेगा

खेती-किसानी में सिंचाई का अपना ही महत्व है. इस बीच मध्य प्रदेश राज्य के कई इलाकों में पानी की कमी है तो कहीं पानी के संसाधन ही नहीं है. ऐसे में किसानों को फसलों में पानी लगाने या सिंचाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है इसी समस्या को दूर करते हुये राज्य के कृषि विभाग ने सब्सिडी और अनुदान के तहत 40 जिले शामिल किये हैं

Read Also: अमरूद की खेती के समय किसान इन बातों का रखें ध्यान,वरना हो सकता है भारी नुकसान

Pipeline Subsidy 2023: सिचाई के लिए सरकार दे रही अनुदान और सब्सिडी,जानिए क्या है योजना

इनमें राजधानी भोपाल के साथ-साथ, सिहोर, होशंगाबाद, ग्वालियर, दतिया, झाबुआ, बडबानी, उज्जैन,  जबलपुर, मंडला, रीवा, सतना, छतरपुर, दमोह, पन्ना, रायसेन, राजगढ़, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच आगर मालवा, छिन्दवाड़ा, डिडौरी, सीधी, सिंगरौली, शाजापुर, शाजापुर, सागर विदिशा, हरदा, बैतूल, गुना, अशोक नगर, इंदौर, धार, अलीराजपुर, एवं टीकमगढ़ आदि जिले शामिल है

हिसाब से मिलेगी सब्सिडी
किसानों के व्यक्तिगत आवेदनों पर जल संचयन प्रणाली यानी (202003) मीटर क्षेत्रफल वाले तालाब, नलकूप या कुएं का निर्माण करवाने के लिये 125 रुपए प्रति घनमीटर के हिसाब से अनुदान दिया जायेगा.

एक जल संसाधन बनवाने की अधिकतम लागत 1.50 लाख निर्धारित की गई है, जिसकी प्रति इकाई निर्माण लागत के लिये 50% सब्सिडी या 75,000 रुपए तक के अनुदान का प्रावधान है.
काली मिट्टी वाले इलाकों में तालाब या टंकी बनवाने पर किसानों को 20% आर्थिक अनुदान दिया जाएगा.
ये दस्तावेज तैयार करें

Pipeline Subsidy 2023: सिचाई के लिए सरकार दे रही अनुदान और सब्सिडी,जानिए क्या है योजना

किसान का आधार कार्ड
खेत का खसरा नंबर
बैंक पासबुक की कॉपी
जाति प्रमाण-पत्र
निवास प्रमाण-पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
यहां करें आवदेन
जल संसाधनों के निर्माण के लिये राज्य के उद्यानिकी विभाग ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत किसानों से आवदेन मांगे हैं, जो भी किसान खेतों में तालाब, नलकूप और कुआं बनवाना चाहते हैं, वे अनुदान के लिये मध्य प्रदेश उद्यानिकी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *