12/21/2024

POTATO TIKKI : खाने में बनाए कुछ स्पेशल पौष्टिक पालक आलू की टिक्की,जानें आसान रेसिपी

maxresdefault - 2023-07-14T140212.516

POTATO TIKKI :आज हम आपके लिए आलू-पालक टिक्की बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इसके सेवन से वजन घटाने से लेकर कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी बचने में मदद मिलती है।

Also Read :Matar Makhana Sabji: घर पर बनाए स्पेशल सब्जी स्वाद में जबरदस्त लगती है मटर मखाना की सब्जी,जानें रेसिपी

आलू टिक्की रेसिपी

Aloo Tikki Recipe जिंदगी भरआलू की टिक्की एकदम कुरकुरी बनेगी ये सीक्रेट 3  टिप्स जानलो Aloo Tikki - YouTube

How To Make Potato Spinach Tikki: टिक्की एक बहुत लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है इसका नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ गया होगा। ये स्वाद में बेहद चटपटी होती है इसलिए टिक्की को लोग स्नैक में स्वाद लेकर खाना पसंद करते हैं। आमतौर पर लोग आलू की टिक्की खूब खाते हैं। हेल्थ कॉन्शियस लोग इसको खाने से परहेज करते हैं।ऐसे में आज हम आपके लिए आलू-पालक टिक्की बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। पालक बीटा कैरोटीन और विटामिन-सी जैेसे गुणों से भरपूर होता है। इसलिए इसके सेवन से वजन घटाने से लेकर कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी बचने में मदद मिलती है,

आलू-पालक टिक्की बनाने की आवश्यक सामग्री

आलू की कुरकुरी टिक्की-बरसाती मौसम के लिये । Street Style Crispy Aloo Tikki  Chaat |Stuffed Aloo Tikki - YouTube

2 उबले हुए आलू
1 कटोरी बारीक कटा पालक
स्वादनुसार नमक
2 हरी मिर्च (बारीक कटी)
स्वादनुसार मिर्च मसाला
जरूरत अनुसार तेल

Also Read :​Jobs 2023: निकली है प्रोफेसर के पद पर जम कर भर्ती,इस दिन से पहले कर लें अप्लाई

आलू-पालक टिक्की बनाने की विधि

बनाये बाजार जैसी कुरकुरी आलू की टिक्की घर पर बहुत ही आसान तरीके से |Crispy  Aloo Tikki Recipe- Part 1 - YouTube

आलू-पालक टिक्की को बनाने के लिए आप एक बाउल में उबले हुए आलू लेकर मैश कर लें।फिर आप इसमें पालक डालें और अच्छी तरह से मिला दें।इसके बाद आप इसमें सारे मिर्च-मसालें, नमक और हरी मिर्च डालें।फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर मिक्चर बना लें।

इसके बाद आप मिक्चर की छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं और चपटा करके टिक्की बना लें।फिर आप एक नॉन स्टिक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।इसके बाद आप इस पर टिक्की रखकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें।अब आपकी स्वाद और पोषण से भरपूर आलू पालक की टिक्की बनकर तैयार हो चुकी है।फिर आप इसको पसंदीदा हरी और लाल चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *