इस जगह का समोसा है बहुत ज्यादा फेमस खाएंगे तो स्वाद नहीं भूल पाएंगे जीवनभर
जबलपुर संस्कारधानी में नगर निगम चौराहे पर स्थित गुप्ता जी समोसा-मंगोड़ा सेंटर वालों की यह दुकान करीब 70 वर्षों से लगातार चली आ रही है। गुप्ता जी समोसा मंगोड़ा सेंटर के मालिक के मुताबिक रोजाना उनके समोसे और मंगोड़ों के लिए दुकान में 2000 से 2500 लोग दुकान में पहुंचते हैं।
इस जगह का समोसा है बहुत ज्यादा फेमस खाएंगे तो स्वाद नहीं भूल पाएंगे जीवनभर
इसे भी पढ़े :- Malai Ghi : अगर आप मलाई को जमा कर घी बना रहे है तो जरूर जाने ये सुद्ध है या नहीं
इतना ही नहीं उनके बनाए मंगोड़ों के भी पूरे जबलपुर में लोग दीवाने हैं। दुकान के संचालक राधे गुप्ता ने हमें बताया कि बारिश के दिनों में ग्राहकों की संख्या यहां पर 4000 से 5000 भी हो जाती है।
गुप्ता जी समोसा मंगोड़ा सेंटर में पूरे दिन ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है, जिस प्रकार दूसरी नाश्ते की दुकानों में आपको डिस्पोजल की प्लेट या फाइबर की प्लेट में नाश्ता दिया जाता है।
उनसे अलग यहां पर आपको पारंपरिक तौर पर पत्तल में नाश्ता दिया जाता। गुप्ता जी समोसा मंगोड़ा सेंटर में समोसे का रेट मात्र ₹10 है। जहां पर आपको समोसे के साथ-साथ आलू वंडे और मंगोड़े भी दिए जाते हैं. एक आलू वंडे का रेट भी ₹10 और 50 ग्राम मंगोड़े 15 रुपए, 100 ग्राम 25 रुपए और 1 किलो मंगोड़ो का रेट 250 रुपए है देते है।