July 27, 2024

श्री राम के लिए घर पर बनाए इस तरह का प्रसाद,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

श्री राम के लिए घर पर बनाए इस तरह का प्रसाद,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

श्री राम के लिए घर पर बनाए इस तरह का प्रसाद,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

श्री राम के लिए घर पर बनाए इस तरह का प्रसाद अयोध्या राम मंदिर में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो गया है आप श्रद्धालुओं को श्री राम दर्शन भी होने प्रारंभ हो गए हैं ऐसे में सभी लोग श्री राम को हो भोग लगाए हुए प्रसाद के बारे में जानना चाहते हैं यदि आप भी श्री राम के प्रसाद को अपने घर में बने और उसको ट्राई करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए रेसिपी को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके श्री राम के प्रसाद को अपने हाथों से अपने घरों में बना सकते हैं यह बहुत ही स्वादिष्ट और शानदार रेसिपी है इस तरह की रेसिपी इसे आप अपने घर में श्री राम की भोग के लिए प्रसाद तैयार कर सकते हैं

श्री राम के लिए घर पर बनाए इस तरह का प्रसाद,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

रामलला को लगाएं स्पेशल खीर प्रसाद का भोग - kheer prasad recipe for shri  ram-mobile

खीर प्रसाद बनाने के लिए सामग्री

चावल- 100 ग्राम
दूध- 1 लीटर
चीनी- 150 ग्राम
इलायची- 1 छोटा चम्मच
काजू- 12
बादाम- 12
पिस्ता- 12

यह भी पढ़े हल्की फुल्की भूख हो तो ट्राई करें स्वादिष्ट गर्मागर्म मटर पुलाव,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

खीर प्रसाद बनाने की विधि

Pitru Paksha 2023: know how to make sharadh rice kheer prasad recipe in  hindi - Pitru Paksha 2023: 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, ऐसे बनाएं  प्रसाद की खीर, खाना न्यूज

खीर का प्रसाद बनाने के लिए सबसे पहले चावल साफ करके उन्हें लगभग 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।इस बीच काजू, बादाम और पिस्ता को बारीक टुकड़ों में काटकर रख लें।1 घंटे बाद चावल को दोबारा से साफ पानी में धो लें और मिक्सी में दरारा पीस लें।अब एक बर्तन में दूध डालकर उसे गैस की मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रख दें।जब दूध उबलने लगे तो उसमें चावल डालकर गैस की फ्लेम को कम कर दें।

इस दौरान बीच- बीच में करछी की मदद से दूध और चावल को चलाते रहें ताकि खीर बर्तन के तले से ना चिपक जाए।धीमी आंच पर खीर को लगभग 15 मिनट तक पकने दें और साथ- साथ में करछी की मदद से खीर को चलाते रहें, ताकि वो बर्तन पर न लगे।अब खीर में कटे हुए ड्राई- फ्रूट्स डालकर मिक्स कर लें।ध्यान रखें कि खीर को गाढ़ा होने तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें।श्री राम लला के भोग के लिए टेस्टी खीर प्रसाद तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *