July 27, 2024

सोने-चांदी के दामों में उछाल,सोना चांदी खरीदने वाले जानें ये अपडेट,10 ग्राम गोल्ड का रेट

सोने-चांदी के दामों में उछाल,सोना चांदी खरीदने वाले जानें ये अपडेट

सोने-चांदी के दामों में उछाल,सोना चांदी खरीदने वाले जानें ये अपडेट

सोने-चांदी के दामों में उछाल,सोना चांदी खरीदने वाले जानें ये अपडेट सोने और चांदी के दाम में आज यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली है.इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक,गुरुवार शाम की तुलना में आज यानी 19 जनवरी, 2024 की सुबह सोना और चांदी महंगा हुआ है.

सोने-चांदी के दामों में उछाल,सोना चांदी खरीदने वाले जानें ये अपडेट,10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold-Silver Price Today 12 May 2023 Latest gold rate in india Gold Price  Today In delhi Mumbai and all cities

सोने-चांदी के रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में आज,19 जनवरी,2024 को सोना और चांदी महंगा हुआ है.महंगा होने के बाद सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है.वहीं, चांदी का भाव 71 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62207 रुपये है.जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 71073 रुपये है.इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक,गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 61970 रुपये प्रति 10 ग्राम था,जो आज सुबह 62207 रुपये पर आ गया है.इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं.

यह भी पढ़े महिलाए किसी भी आउटफिट्स के साथ ट्राई करें ये इयररिंग्स,खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी,देखें डिजाइंस

सोने-चांदी के दामों में उछाल,सोना चांदी खरीदने वाले जानें ये अपडेट,10 ग्राम गोल्ड का रेट

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत

Gold-Silver Price 2 January 2024: नए साल की शुरुआत से ही बढ़े सोना-चांदी के  दाम, जानें आज कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड - gold silver rates today  january 02 sone chandi

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक,आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 61958 रुपये पहुंच गए हैं.वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 56982 रुपये का हो गया है.इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 46655 हो गए हैं.वहीं,585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 36391 रुपये का हो गया है.इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71073 रुपये की हो गई है.

यह भी पढ़े सोना चांदी खरीदने वाले जान ले आज के नए अपडेट,ज्‍यादा सस्‍ता हो गया सोना,

सोने-चांदी के दामों में उछाल,सोना चांदी खरीदने वाले जानें ये अपडेट,10 ग्राम गोल्ड का रेट

आज कितने रुपये महंगा हुआ सोना-चांदी

Gold Price Today: सोने ने की वापसी लेकिन चांदी एक बार फिर गिरी, चेक करें  सर्राफा बाजार के नए रेट्स - gold price today climbs rs 24 silver price is  down by

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *