12/23/2024

Special Raita Recipe : सर्दियों में बनाये मखाना रायता जो खाये तारीफ करते न थके इतना टेस्टी

Special Rayata Recipe : सर्दियों में बनाये मखाना रायता जो खाये तारीफ करते न थके इतना टेस्टी

Special Rayata Recipe : सर्दियों में बनाये मखाना रायता जो खाये तारीफ करते न थके इतना टेस्टी

Special Raita Recipe : फूले हुये मखाने से पाग, स्नेक्स और कई तरह की सब्जियां बनाई जाती है। आज हम फूले हुये मखाने को भून कर बनाया जाने वाला मखाने का रायता बनायेंगे. भुने मखाने दही में थोड़ी देर रहने के बाद यह रायता कदम अलग स्वाद में खास तरह की पकौड़ी की तरह लगता है। 

Special Raita Recipe : सर्दियों में बनाये मखाना रायता जो खाये तारीफ करते न थके इतना टेस्टी

सामग्री

दही – 1 कप
मखाने – 2 कप
रायता मसाला – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – स्वादानुसार
चाट मसाला – 1/2 टी स्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
देसी घी – 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

इसे भी पढ़िए :- Gond Laddu Trick : गोल-गोल गोंद के लड्डू बिना टूटे बनाना है तो अपनाये ये ट्रिक 

विधि –

  • दही को फैंट कर तैयार कर लीजिए। हरी मिर्च को बीज हटाकर, बारीक काट लीजिए। पुदीने के पत्तों को भी बारीक काट कर तैयार कर लीजिए। मखाने का रायता बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।
  • जब घी पिघल जाए तो उसमें मखाने डालकर भून लें। जब मखानों का रंग हल्का सुनहरा हो जाए तो गैस बंद कर दें और मखानों को एक प्लेट में निकालकर अलग रख दें। जब मखाने ठंडे हो जाएं तो उन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें। अब एक बर्तन लें और उसमें दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। 
  • जब दही को फेंट लें उसके बाद उसमें रायता मसाला, चाट मसाला, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर दही में चम्मच की मदद से मिक्स कर दें। अब दही के मिश्रण में दरदरे पिसे मखाने डाल दें और मिला दें। अगर बनने के बाद रायता गाढ़ा लग रहा है तो अपनी आवश्यकता के अनुसार उसमें पानी डाल दें। आपका स्वादिष्ट मखाने का रायता बनकर तैयार हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *