12/22/2024

सुबह नाश्ते में बनाए चटपटा आलू का पराठा,जानें इसे बनाने का तरीका

सुबह नाश्ते में बनाए चटपटा आलू का पराठा

सुबह नाश्ते में बनाए चटपटा आलू का पराठा

सुबह नाश्ते में बनाए चटपटा आलू का पराठा,जानें इसे बनाने का तरीका आलू का पराठा खाने में बहुत ज्यादा टेस्टी होता है। लेकिन आलू का स्वादिष्ट पराठा बनाना थोड़ा मुश्किल काम है।अब तक आपने कई बार घर और रेस्टोरेंट में जाकर यह पराठा तो खाया ही होगा। हर शहर में कई ऐसे ठिकाने और फूड स्टॉल है। जहां का आलू पराठा काफी फेमस हियता है।हर दिन सैकड़ों लोग ऐसी जगहों पर जाकर इसे खाना पसंद करते है। शुरुआत में जब कोई पराठा बनाने की कोशिश करता है, तो कई बार आलू आटे से बाहर निकल जाती है। हम आज आपको इसे बनाने से बारे में बताने जा रहे है।

सुबह नाश्ते में बनाए चटपटा आलू का पराठा,जानें इसे बनाने का तरीका

आलू पराठा बनाने की आवश्यक सामग्री

सर्दियों में आलू पराठा बनाने का नया और आसान तरीका|Aloo Paratha Recipe|Dhaba  Style Aloo Paratha - YouTube

500 ग्राम आलू
250 ग्राम आटा
100 ग्राम प्याज
100 ग्राम घी या रिफाइंड
2 चम्मच नमक (स्वादानुसार)
6 हरी मिर्च
1 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 चम्मच गरम मसाला
50 ग्राम हरा धनिया

यह भी पढ़े किसानों को कम लागत में होंगा जबरदस्त मुनाफा फूलगोभी की खेती से,जाने इसे करने का तरीका

आलू का पराठा बनाने की विधि

सुबह नाश्ते में बनाए चटपटा आलू का पराठा,जानें इसे बनाने का तरीका

Stuffed Aloo Paratha Recipe | इस ट्रिक से आलू का पराठा बनाना हो गया आसान |  Aalu Paratha Recipe - YouTube

सबसे पहले आप आलू अच्छी तरह धोकर प्रेशर कुकर में उबाल लें. इसके बाद आलू निकालकर छीलें और बर्तन में रख लें. फिर आलू मैश करके कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. अब प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लें. इसके बाद फ्रिज से आलू निकालकर इसमें बारीक कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, नमक और गरम मसाला डालकर मिक्स कर लें.आप हरा धनिया काटकर इस मिक्सचर में मिलाएं और इसे कुछ देर के लिए रख दें. इतनी देर में आप आटा गूंथकर तैयार कर लें. आटा थोड़ा सॉफ्ट होना चाहिए, ताकि उसमें आलू का मिक्सचर भरा जा सके.

इसके बाद आप तवे को गैस पर रखकर गर्म कर लें. अब आटे की लोई बनाएं और उसे बेलकर गोलाकार बना लें. अब इसके साइज के हिसाब से आलू का मिक्सचर डालें और फिर इसे चारों तरफ से कवर कर लोई जैसा बना लें. अब इसे धीरे-धीरे बेलकर तैयार कर लें. बेलन पर ज्यादा प्रेशर न डालें और हल्के हाथों से बेलकर तैयार कर लें. फिर इसे धीरे से गर्म तवे पर डालें. जब एक तरफ पराठा सिक जाए, तब इसे पलटें और चम्मच से घी या रिफाइंड इस पर लगाएं. फिर दूसरी तरफ घी लगाएं और करारा होने तक सिकने दें. जब दोनों तरफ अच्छी तरह सिक जाए, आपका पराठा बनकर तैयार हो चूका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *