12/23/2024

सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल पनीर चीला,देखे इसे बनाने की आसान रेसेपी

सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल पनीर चीला

सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल पनीर चीला

सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल पनीर चीला बदलते मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अपने सेहत का ख्याल रखना बेहद जरुरी है। ऐसे में आप हेल्दी रहने के लिए नाश्ते में मूंग दाल और पनीर चीला खा सकती है। प्रोटीन से भरपूर यह चीला आपके हेल्दी रखेगा। साथ ही खाने में टेस्टी होने से हर कोई इसे आसानी से खा लेगा। चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी के बारे में

सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल पनीर चीला,देखे इसे बनाने की आसान रेसेपी

Paneer Moong Dal Cheela | स्कूल जा रहे बच्चों को टिफिन में दीजिए 'पनीर मूंग  दाल चीला', उनको भी मिले कुछ नया और ज़ायकेदार, जानिए रेसिपी | Navabharat  (नवभारत)

आवश्यक सामग्री

पीली मूंग दाल – 1/2 कप
पनीर- 1 कटोरी (कसा हुआ)
हींग- चुटकीभर
हरी मिर्च का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच
शक्कर- 1/2 छोटा चम्मच
हरा धनिया- 2 बड़े चम्मच (बारीक कटा)
नमक-स्वाद अनुसार
चाट मसाला- 1 छोटा चम्मच
बेसन- 1 कप
पानी- जरूरत अनुसार
घी- तलने के लिए

यह भी पढ़े घर पर बनाये बिल्कुल होटल जैसे स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरपूर राजमा पनीर,जानें आसान रेसिपी

मुंग दाल चीला बनाने की आसान तरीका

सुबह नाश्ते में बनाए स्वादिष्ट हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल पनीर चीला,देखे इसे बनाने की आसान रेसेपी

पनीर भरवा मूंग दाल चीला | Stuffed Moong Dal Chilla | how to make moong dal  chilla - YouTube

मुंग दाल चीला बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को पानी में कुछ घंटे भिगो देना है।फिर इसे मिक्सी में दाल पीसकर इसका पेस्ट बना ले।अब इसमें नमक,चीनी, हींग और हरी मिर्च का पेस्ट डालकर मिला ले।फिर दूसरे बाउल में पनीर, नमक,चाट मसाला, बेसन,हरा धनिया मिला ले।अब गैस पर तवा गर्म करके उसपर 1 बड़ा चम्मच मूंग दाल का पेस्ट डालकर फैला ले।और ऊपर से घी लगा ले।जब चीला पकने लगे तो उसपर पनीर की फिलिंग डाल दे।फिर चिली को सुनहरा भूरा होने तक दोनों ओर पका ले।इस तरह आपका हेल्दी और टेस्टी मुंग दाल चीला बनकर तैयार है।अब इसे सर्विंग प्लेट में निकाल कर टोमेटो सॉस व हरी चटनी के साथ सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *