September 8, 2024

BCA के डिग्रीधारी या फ्रेशर्स के लिए TCS दे रहा है सुनहरा मौका 40 हजार से ज्यादा को देगा परमानेंट जॉब!

TCS Freshers Vacancy: IT स्टूडेंट्स या फिर BCA जैसी डिग्री लिए बैठे स्टूडेंट्स के लिए TCS (Tata Cunsultancy Servicess) की तरफ से बड़ी ख़ुशख़बरी है और तो और फ्रेशर्स के के लिए बड़ी खबर TCS की तरफ से आ रही है। कंपनी के COO एन गणपति सुब्रमण्यम ने बताया है कि FY2024 के लिए कंपनी जल्द ही 40,000 स्टूडेंट्स के लिए हायरिंग शुरू करने जा रही है।

सारी कम्पनिया है होल्ड पर

TCS

आपको बता दें कि अभी के समय IT सेक्टर की ज्यादातर कंपनियां वैकेंसी को लेकर होल्ड की पॉजिशन पर बानी हुई हैं। वहीं TCS का ये कदम बड़ा माना जा रहा है। हालांकि कंपनी ने Q4 के रिजल्ट आने के बाद इसके बारे में जानकारी दे दी थी।

इसलिए कर रहे फ्रेशर्स को मौका

TCS का पिछले महीने में कहना था की कंपनी ने पिछले कुछ सालों में 0-3 साल अनुभव वालों के लिए हायरिंग की है। इसलिए इस बार हम फ्रेशर के लिए जा रहे हैं। कंपनी के सिंतबर Q के रिजल्ट की बात करें तो नेट प्रॉफिट 11,342 करोड़ का रहा है।

यह भी पढ़े डिप्लोमा और 12वी पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका जल्दी से भर डालो 100 रुपैये का ये फॉर्म

6 लाख से ज्यादा कर्मचारी tcs में करते है जॉब

अगर हम आपको tcs में काम करने वाले टोटल कर्मचारियों की बात करें तो कंपनी अभी 6,14,795 लोग काम कर रहे हैं। इसके अलावा COO एन गणपति सुब्रमण्यम ने बताया है कि करीब 10 फीसदी यानी 60,00 स्टूडेंट्स ट्रेनिंग पीरियड में हैं। यानी आने वाले समय यानी 1 साल में ये भी कंपनी का हिस्सा बन जाएंगे।

यह भी पढ़े PGCIL में इंजीनियर ट्रेनी के पद पर निकली भर्ती, देखे कब से कर सकते है आवेदन और अन्य जानकारी

इनफ़ोसिस का नहीं है कोई प्लान

अगर Infosys के CFO नीलांजन रॉय का स्टेटमेंट देखे तो उनका कहना है कि हमनें पिछले साल 50,000 स्टूडेंट्स को अपने साथ जोड़ा था, इसलिए इस साल के लिए कंपनी का कोई प्लान हायरिंग के लिए नहीं है। ऐसे में TCS की ये डिमांड काफी ज्यादा बड़ी मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *