October 24, 2024

बारिश के मौसम में बनाए लजीज मूंगफली की चटनी,जानें रेसिपी

मूंगफली की चटनी को एक बार खा लेंगे, तो बार-बार खाने दिल करेगा। तो इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है स्वाद से भरी लजीज मूंगफली की चटनी की रेसिपी।

यह भी पढ़े क्लासी दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी,देखें डिजाइंस और Photos

मूंगफली रेसिपी

मसाला मूँगफली बनाने सबसे आसान और परफेक्ट तरीका || Haldiram Masala Peanut  Recipe || Namkeen Mungfali - YouTube

सर्दियों के मौसम में खूब सारी मूंगफली आती हैं और लोग बड़े चाव से इसे खाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी मूंगफली की चटनी खाई है।जी हां चौंकिए नहीं मूगफली की भी चटनी बनती है, जिसका स्वाद बहुत लजीज होता है और अगर आप एकबार इसे खा लेंगे, तो बार-बार इसको खाने को दिल करेगा। तो इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए है स्वाद से भरी लजीज मूंगफली की चटनी।

साम्रगी

Masala Peanuts Recipe | मसाला मूंगफली रेसिपी | masala groundnut | besan  masala peanuts - YouTube

मूंगफली- 100 ग्राम(भुना हुआ मूंगफली), हरी मिर्च- 2, नमक- स्वादानुसार, नींबू का रस- 1 चम्मच, तेल- 1 चम्मच, सुखी लाल मिर्च- 1, राई- 1/4 चम्मच

विधि

हल्दीराम स्टाइल मसाला मूँगफली बनाने का आसान तरीक़ा पर्फ़ेक्ट टिप्स और  ट्रिक्स के साथ | Masala Peanut - YouTube

मूंगफली की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले आपको मूंगफली को बारीक पीसना होगा। इसके बाद इसमें हरी मिर्च, नमक, नींबू का रस डालकर सबको एक जगह पीसना होगा। अगर ये मिक्सचर ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें पानी डालकर पतला कर लें। इसके बाद इसे एक कटोरे में निकालकर रख दें और एक पैन में तेल डालें और गर्म होने दें।इसके बाद इसमें लाल मिर्च को आधा-आधा तोड़कर डाले और करी लिव्स को डालकर गैस बंद कर दें। इसके बाद इसे मूंगफली की चटनी में डालें और चटनी को चम्मच से मिला दें। इसके बाद इसे एक बाउल में निकाल लें, आपकी लजीज मूंगफली की चटनी बनकर तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *