Cake Recipe :घर पर इस तरह आसानी से बनाएं ओरियो बिस्किट से केक,जानिए रेसिपी
Cake Recipe: केक खाना हर लोगों पसंद होता है लेकिन दुकान में जाओ केक खरीदना कई तरह के झमेला में लोग पड़ना नहीं चाहते हैं. आज हम आपको घर पर आसानी से ओरियो बिस्किट के द्वारा केक बनाने की रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कैसे आप घर पर आसानी से ओरियो बिस्किट से केक बना सकते हैं.
Cake Recipe :घर पर इस तरह आसानी से बनाएं ओरियो बिस्किट से केक,जानिए रेसिपी
- 4 पैकेट हैप्पी-हैप्पी बिस्कुट
- 1 पैकेट इनो
- 1 चम्मच चीनी
- 1 कप दूध
- 25-30 चेरी डेकोरेशन के लिए
- 1 डेरी मिल्क चाॅकलेट मेल्टिंग किया हुआ डेकोरेशन के लिए
- 1 पैकेट जैम्स डेकोरेशन के लिए
- 1 कटोरी नमक बेकिंग के लिए
- 1 चम्मच घी या तेल ग्रीस करने के लिए
Also Read:Testy Recipe: सर्दियों के मौसम में गर्मा गर्म खाने की डिमांड हो तो झटपट बनाये ये स्वादिस्ट रेसिपी
कुकिंग निर्देश
- स्टेप 1सबसे पहले बिस्कुट को हाथ से तोड़ लें,और मिक्सी जार में डालकर पीस ले, अब इसमे चीनी डालकर एक बार और पीस लें!
- स्टेप 2अब इस मिश्रण को एक बाउल में निकाल लें, और इसमें दूध मिलाते हुए इसका गाढ़ा बैटर तैयार कर लें!
- स्टेप 3अब बेकिंग के लिए गैस पर मध्यम आंच पर कुकर चढ़ाकर नमक डालें और कुकर के अंदर एक स्टैंड रख दें!
- स्टेप 4अब कुकर के ढक्कन का रबर और सिटी निकाल कर ढक्कन बंद कर 10 मिनट के लिए प्रीहीट होने दें!
- स्टेप 5अब केक टीन को तेल से ग्रीस कर बटर पेपर डालें, इसे भी तेल से ग्रीस कर दें!
- स्टेप 6अब केक वाले बैटर में ईनोका पैकेट काटकर डाल दें और इसे हल्के हाथों से फेंटकर केक टीन में डालें!
- स्टेप 7अब केक टीन को प्रीहीट हो रहे कुकर के अंदर स्टैंड पर धीरे से रखे और ढक्कन लगा दें, फिर लाॅ से मध्यम आंच पर 30 से 35 मिनट में केक बैक हो जाएगा !
- स्टेप 8ठंडा होने के बाद केक टीन को कुकर से निकालकर प्लेट में पलट दें अब इसे मेल्टिंग चाॅकलेट, चेरी और जैम्स से डेको रेट करें यह बच्चो को बहुत पसंद आएगा!