November 22, 2024

LSAT 2024 का शेड्यूल रिलीज,जानिए किन तारीखों पर होगी परीक्षा और कब से कर सकते हैं अप्लाई

LSAT India 2024: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है.कब से अप्लाई कर सकते हैं और एग्जाम कब आयोजित किया जाएगा.जानिए ऐसे ही डिटेल.

यह भी पढ़े अभिनेता अजय देवगन के पास 6 करोड़ की यह धांसू कार,फीचर्स देख आप भी हार बैठेंगे दिल

LSAT 2024 का शेड्यूल रिलीज

LSAT India Admit Card 2023 - June Session Slot Booking (Started), Test  Scheduling, Exam Instruction

LSAT India 2024 Registration: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 जनवरी और मई सेशन का पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो लॉ की ये परीक्षा देना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी तारीखें चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एलएसएटी 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – lsatindia.in. यहां से ऑनलाइन फॉर्म भी भर सकते हैं और शेड्यूल की पूरी जानकारी भी पा सकते हैं. एग्जाम डेट से लेकर आवेदन करने की तारीख तक यहां जानें जरूरी डिटेल.

नोट करें जरूरी तारीखें

एलएसएटी जनवरी 2024 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 10 जनवरी से भरे जा सकते हैं वहीं मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 7 मई 2024 से. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक एलसेट इंडिया 2024 जनवरी सेशन का आयोजन 20 और 21 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. वहीं मई सेशन परीक्षा का आयोजन 16 से 19 मई 2024 के बीच किया जाएगा.

देना होगा इतना शुल्क

LSAT India 2023 tomorrow; exam day guidelines, do's and don'ts

आवेदन करने के लिए कैंडिडे्टस को रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा. ये राशि है 3999 रुपये. पेपर में कुल 92 सवाल होंगे जो एनालिटिकल रीजनिंग,लॉजिकल रीजनिंग और रीडिंग कॉम्प्रेहेंशन से सवाल आएंगे. पेपर की अवधि दो घंटा बीस मिनट होगी.

कब से कर सकते हैं आवेदन

एलसेट 2024 के लिए आवेदन 14 अगस्त से शुरू हो गए हैं. स्लॉट बुकिंग होगी 10 दिसंबर 2023 से 12 जनवरी 2024 के बीच. मॉक टेस्ट आयोजित होंगे 16 दिसंबर से 16 जनवरी 2024 के मध्य. वहीं मई सेसन के लिए मॉक टेस्ट आयोजित होंगे 29 मार्च से 12 मई 2024 के बीच. बाकी तारीखें ऊपर शेयर की गई हैं.

यह भी पढ़े Tata की यह सस्ती कार,24 की माइलेज और SUV की कीमत में MPV का मजा

कैसे करें अप्लाई

LSAT June session 2023 result declared at lsatindia.in, steps to check |  News9live

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी lsatindia.in पर.
यहां होमपेज पर Register Now नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स जेनरेट करें.
लॉगिन करें और एप्लीकेशन फॉर्म बताए गए प्रारूप में भर दें.
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और एप्लीकेशन फीस भरें.
फॉर्म सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *