July 27, 2024

नींबू की खेती से कमा सकते है लाखों रुपए,जाने पुरी जानकारी

नींबू की खेती से कमा सकते है लाखों रुपए

नींबू की खेती से कमा सकते है लाखों रुपए

नींबू की खेती से कमा सकते है लाखों रुपए,जाने पुरी जानकारी आप भी किसी तरह की खेती शुरु करने के बारे में सोच रहे है तो नीबू की खेती से अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।अब पारम्परिक खेती को छोड़कर निम्बू की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे है आपको बता दे की निम्बू के पौधे एक बार बड़े हो जाने के बाद कई साल तक फल देते हैं.और नींबू की खेती में कम खर्च में अधिक मुनाफे वाली फसल है. इसके पौधों को केवल एक बार लगाने के बाद किसान लगभग 10 सालों तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.वहीं भारत दुनिया में सबसे अधिक नींबू उत्पादन करने वाला देश माना जाता है।

नींबू की खेती से कमा सकते है लाखों रुपए,जाने पुरी जानकारी

Latest news of agriculture if you want to earn from lemon cultivation  follow these method lemon man you will get free lemon farming training here  | नींबू की खेती से बंपर कमाई

खेती के लिए मिट्टी

नींबू के सफल उत्पादन के लिए गहरी (1.5 मीटर तक कड़ी परत रहित), लवण रहित, अच्छे जल निकास वाली हल्की या मध्य दोमट मृदा जिसका पीएच मान 5.8-6.8 के मध्य हो,उत्तम मानी जाती है।

नींबू की उन्नत किस्में

जानकारी के अनुसार कागजी नींबू और पूसा लेमन दोनों ही प्रजातियां काफी अच्छी हैं.जहां तक कागजी नींबू की बात करे , तो पूसा उदित, और पूसा अभिनव दो प्रजातियां हैं, जिन्हें उत्तर भारत में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है. वहीं इनके फल का समय जुलाई, अगस्त और फरवरी से अप्रैल के बीच में होता है.जहां तक लेमन फल की बात है.लेमन की दो प्रजातियां पूसा संस्थान ने विकसित की हैं. कागजी कला जो बहुत ही पुरानी किस्म है;और हाल ही में पूसा लेमन वन एक प्रजाति विकसित हुई है, जो लगभग 20 जून के आसपास पककर तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़े कम लागत में होंगा जबरदस्त मुनाफा चंदन की खेती,होंगी जबरदस्त पैदावार,जानें पुरी जानकारी

नीबू की खेती का सही समय

जुलाई और अगस्त का महीना नींबू के पौधे लगाने का सर्वोत्तम समय माना जाता है,इसको लगाने के लिए गड्ढे की खुदाई एक घन मीटर की करनी चाहिए.इसके बाद गड्ढे में 10-15 दिनों तक धूप लगने के बाद अच्छी तरह सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाकर गड्ढे में डालकर भर देना चाहिए.

निम्बू की खेती में कितना होगा मुनाफा

नींबू की खेती से कमा सकते है लाखों रुपए,जाने पुरी जानकारी

नींबू की खेती की सम्पूर्ण जानकारी

किसान राम सेवक प्रसाद ने कहा कि नींबू के पेड़ लगाने के 4 साल बाद से ही इसमें फल आने शुरू हो गए.उनकी माने तो वे एक पेड़ से साल में 25-30 हजार रुपए कमा लेते हैं.इस तरह वे 10 पेड़ से नींबू बेचकर साल में 3 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं.खास बात यह है कि उनके नींबू के पेड़ की ऊंचाई लगभग 20 फीट से भी ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *