Friday, September 29, 2023
Homeरसोई खाना खजानाPotato Schezwan Sandwich Recipe बच्चों के टिफिन के लिए है बेस्ट डिश...

Potato Schezwan Sandwich Recipe बच्चों के टिफिन के लिए है बेस्ट डिश है डिलीशियस आलू शेजवान सैंडविच,जानें आसान रेसिपी

Cooking Tips: आज हम आपके लिए आलू शेजवान सैंडविच बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत ही चटपटा और तीखा होता है। अगर आपको स्पाइसी खाना पसंद है तो ये एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

आलू शेजवान सैंडविच रेसिपी

Schezwan Cheese Sandwich | Sandwich Recipe | Easy Sandwich Recipe - YouTube

सैंडविच एक ऐसा आहार है जिसको लोग आमतौर पर नाश्ते से लेकर स्नैक में बनाकर खाना पसंद करते हैं। इसलिए आपको सैंचबिच की कई वैराइटीज जैसे- आलू सैंडविच, खीरा सैंडविच, कॉर्न सैंडविच, मिक्स वेज सैंडविच या स्टॉबेरी सैंडविच आसानी से मिल जाती हैं। लेकिन क्या कभी आपने आलू शेजवान सैंडविच का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आलू शेजवान सैंडविच बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत ही चटपटा और तीखा होता है। अगर आपको स्पाइसी खाना पसंद है तो ये एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसको आप नाश्ते ये लेकर स्नैक में केवल 15 मिनट में बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं आलू शेजवान सैंडविच बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़े Cheese Chili Vada Pao Recipe बारिश के मौसम में एंजॉय करें स्वादिष्ट और मसालेदार चीज चिली वड़ा पाव बनाकर,जानें रेसिपी

आलू शेजवान सैंडविच बनाने की सामग्री

Aloo Schezwan Sandwich / Sandwich Recipe / Chef Fatima / Schezwan Sandwich  / Breakfast Recipe/ Snack - YouTube

आलू उबले
प्याज बारीक कटी हुई
शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
स्वीट कॉर्न उबले हुए
धनिया बारीक कटा हुआ
शेजवान सॉस
मेयोनीज
काली मिर्च पाउडर
नमक
चाट मसाला
लाल मिर्च पाउडर
पाव भाजी मसाला

आलू शेजवान सैंडविच बनाने की रेसिपी

Masala Toast Sandwich - Aarti Madan

इसको बनाने के लिए आप एक बाउल में उबले आलू, प्याज, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न और धनिया डालें।इसके साथ ही आप इसमें मेयोनीज और शेजवान सॉस भी डालें और अच्छे से मिला लें।फिर आप इसमें नमक, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर और पाव भाजी मसाला डालें।इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें।फिर आप एक ब्रेड स्लाइस को लेकर उस पर अच्छे से बटर लगाएं।इसके बाद आप तैयार मिक्चर को ब्रेड पर अच्छी तरह से फैला लें।फिर आप इसके ऊपर चीज की स्लाइस रखकर दूसरी ब्रेड से कवर कर दें।इसके बाद आप इसको टोस्टर या तवे में रख कर अच्छी तरह से सेक लें।अब आपके स्वादिष्ट आलू शेजवान सैंडविच बनकर तैयार हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments