November 23, 2024

सुबह घर पर बनाए स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़े,बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाते है जानें आसान रेसेपी

सुबह घर पर बनाए स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़े,बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाते है जानें

सुबह घर पर बनाए स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़े,बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाते है जानें

सुबह घर पर बनाए स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़े,बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाते है हमारे यहां स्ट्रीट फूड के तौर पर ब्रेड पकोड़ा को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है।इसके साथ ही ब्रेड पकोड़ा नाश्ते के लिए भी एक बढ़िया फूड डिश है.दरअसल ब्रेड पकोड़ा काफी कम वक्त में बनकर तैयार हो जाता है और स्वाद से भी भरपूर होता है.यही वजह है कि इसे बनाना काफी पसंद किया जाता है.कई बार सुबह का शेड्यूल काफी बिजी रहता है,ऐसी सूरत में ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसी डिश बनाने की चाहत होती है जो स्वाद से भरपूर होने के साथ ही बहुत जल्दी बनकर तैयार हो जाये। देखते है बनाने की रेसेपी,

सुबह घर पर बनाए स्वादिष्ट ब्रेड पकौड़े,बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाते है जानें आसान रेसेपी

Bread Pakora Recipe,होटल जैसा ही ब्रेड पकौड़ा घर पर बनाएं, झट से नोट करें  रेसिपी - evening snacks aloo stuffed bread pakora - Navbharat Times

आवशयक सामग्री

ब्रेड
आलू
बेसन
हरी मिर्च
हरा धनिया
अमचूर
लाल मिर्च
कसूरी मेथी
तेल
नमक

यह भी पढ़े सर्दियों के दिनों में बनाए स्वादिष्ट एग कोरमा लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे,जानें आसान रेसिपी

इस तरह से बनाएं ब्रेड पकौड़े

Easy bread Bread Pakoda in Hindi

स्वाद से भरपूर ब्रेड पकोड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल लें और उनके छिलके उतार लें. इसके बाद आलू को एक बर्तन में डालकर अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद मैश्ड आलू में बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी और अमचूर डाल दें. अब सारी सामग्रियों को आलू के साथ अच्छी तरह से मैश कर लें. इसके बाद आलू के मसाले को अलग रख दें.इसके बाद एक गहरे तले वाला एक और बर्तन लें और उसमें बेसन डाल दें. इसके बाद बेसन में थोड़ी सी लाल मिर्च,

चुटकीभर नमक डालकर दें इसके बाद जरूरत के मुताबिक पानी डालते हुए घोल तैयार कर लें.अब एक ब्रेड लें और उसके ऊपर आलू की स्टफिंग को चारों ओर अच्छे से फैलाएं.इसके बाद एक अन्य ब्रेड को आलू के ऊपर रखें और दबाएं.अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो आलू की स्टफिंग वाली ब्रेड लें और उसे बेसन के घोल में अच्छी तरह से डुबोएं और इसके बाद कड़ाही में डालकर डीप फ्राई करें. ब्रेड जब गोल्डन फ्राई हो जाए तो उसे एक प्लेट में निकाल लें और फिर चाकू की मदद से बीच से तिकोना काट लें. ब्रेकफास्ट के लिए टेस्टी ब्रेड पकोड़ा बनकर तैयार हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *