July 27, 2024

सुकन्या समृद्धि योजना 2024: सुकन्या स्कीम का खाता खुलवा में लगने वाले डॉक्यूमेंट और कितना पैसा मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना 2024

सुकन्या समृद्धि योजना 2024

सुकन्या समृद्धि योजना 2024: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1 दिन से 10 साल की उम्र की बेटियों का अकाउंट ओपन कर सकते है किसी भी सरकारी बैंक जैसे डाकघर या अधिकृत बैंक में।
सुकन्या समृद्धि स्कीम में न्यूनत्तम 250 रुपये से शुरू कर सकते है, ध्यान दीजिए आप हर महीने 250 रुपये जमा कर सकते है या फिर सालाना भी एक साथ जमा कर सकते है।
बस आपको केवल ये ध्यान में रखना होगा की 1 साल में मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक ही जमा करें, जी हाँ 1.5 लाख से अधिक निवेश नहीं कर सकते है।
नीचे हम आपको 250 रुपये, 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 5000 रुपये और 10,000 रुपये जमा करने पर कितना पैसा मिलेगा बारीकी से बताएंगे आप लेख में बने रहे।

सुकन्या समृद्धि योजना 2024: सुकन्या स्कीम का खाता खुलवा में लगने वाले डॉक्यूमेंट और कितना पैसा मिलेगा

खाता खुलवाएं में इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

आप डाकघर में सुकन्या स्कीम का खाता खुलवा सकते है, इसके अलावे अन्य अधिकृत बैंक में खाता खोल जा सकता है। इसके लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत।

– आपकी बेटी का आधार कार्ड

– जन्म प्रमाण पत्र

– पासपोर्ट साइज फोटो

– निवास प्रमाण पत्र

– मोबाइल नंबर

– यदि आवश्यक है तो पैन कार्ड

Read Also: Mahtari Vandana Yojana: सरकार द्वारा महिलाओं को 12 हजार रुपये का आर्थिक समर्थन, यहाँ से करें आवेदन और पाएं आर्थिक सहारा

250 रुपये से लेकर 10,000 रुपये जमा करने पर इतना मिलेगा

हर महीने जमा15 साल में कुल जमाब्याज की राशि 8.2%मैच्योरिटी अमाउन्ट मिलेगा
250 रुपये45,000 रुपये93,552 रुपये1,38,552 रुपये
1000 रुपये1,80,000 रुपये3,74,206 रुपये5,54,206 रुपये
2000 रुपये3,60,0007,48,412 रुपये11,08,412 रुपये
3000 रुपये5,40,000 रुपये11,22,619 रुपये16,62,619 रुपये
4000 रुपये7,20,000 रुपये14,96,825 रुपये22,16,825 रुपये
5000 रुपये9,00,000 रुपये18,71,031 रुपये27,71,031 रुपये
10000 रुपये18,00,00037,42,062 रुपये55,42,062 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *