July 27, 2024

weather update news:मध्य प्रदेश में इन जिलों में होंगी बारिश ओले गिरने के भी आशार,अलर्ट हुआ जारी

weather update news:मध्य प्रदेश में इन जिलों में होंगी बारिश ओले गिरने के भी आशार,अलर्ट हुआ जारी

weather update news:मध्य प्रदेश में इन जिलों में होंगी बारिश ओले गिरने के भी आशार,अलर्ट हुआ जारी

weather update news:मध्य प्रदेश में इन जिलों में होंगी बारिश ओले गिरने के भी आशार,अलर्ट हुआ जारी मौसम विभाग (weather department) जताई गई बारिश (Rain) की संभावना बिल्कुल सटीक रही है. शुक्रवार (29 मार्च) की शाम राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश व ओले (rain and hail) गिरे. खरगोन में तो बिजली गिरने से एक महिला की मौत भी हो गई है.जनवरी-फरवरी के बाद अब मार्च महीने की विदाई भी बारिश के साथ ही हो रही है.

weather update news:मध्य प्रदेश में इन जिलों में होंगी बारिश ओले गिरने के भी आशार,अलर्ट हुआ जारी

mp weather forecast update rain warning hailstorm lightning strong  thunderstorm imd issued orange alert | MP Weather: MP के कई जिलों में ओले  गिरने के साथ हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने

मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मौसम में बदलाव आया है. मौसम विभाग ने 29 व 30 मार्च को बारिश की संभावना जताई थी. 29 मार्च को प्रदेश के कई जिलो में बारिश हुई, जबकि मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 21 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

आज जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार आज शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट जिले में बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है काले तिल,रोजाना पिए इन काले बीज का पानी,जानें इसके अनोखे फायदे

तापमान के तेवर बरकरार

weather update news:मध्य प्रदेश में इन जिलों में होंगी बारिश ओले गिरने के भी आशार,अलर्ट हुआ जारी

MP Weather Forecast: मौसम में बदलाव के कारण बढ़ी गर्मी, उमस के बीच इन जिलों  में हो सकती है राहत की बारिश - mp weather forecast temperature rises in  madhya pradesh, light

प्रदेश के कई जिलों में भले ही बारिश हुई हो,लेकिन तापमान के तेवर तीखे ही रहे. प्रदेश में पचमढ़ी में अधिकतम पारा 34.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20.0 डिग्री रहा. इसी तरह नरसिंहपुर में अधिकतम तापमान 35.2, न्यूनतम 20.0, बैतूल, 37.8-23.2, रायसेन 37.8-24.1, शाजापुर 37.9-22.1, सीधी 38.4-23.6, छिंदवाड़ा 38.5-21.2, धार 38.8-18.9, रतलाम 39.0-24.4, खरगोन 39.0-19.2, सिवनी 39.0-24.2, रीवा 39.2-19.6, नर्मदापुरम 39.7-25.8, मलाजखंड 39.9-20.6, खजुराहो 40.2-21.8, सागर 40.4-23.5, खंडवा 40.5-20.0, नौगांव 40.5-21.0, उमरिया 40.5-23.0, सतना 40.9-24.0, गुना 41.0-24.2, मंडला 41.2-21.0, टीकमगढ़ 41.2-25.6 और दमोह का अधिकतम पारा 42.5 डिग्री, जबकि न्यूनतम 25.0 डिग्री दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *