12/21/2024

Dal Tadka Racipe:घर पर बनाए ढाबा स्टाइल में दाल तड़का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Dal Tadka Racipe:घर पर बनाए ढाबा स्टाइल में दाल तड़का,

Dal Tadka Racipe:घर पर बनाए ढाबा स्टाइल में दाल तड़का,

Dal Tadka Racipe: घर पर बनाए ढाबा स्टाइल में दाल तड़का आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज हम आपको ढाबा स्टाइल में घर पर ही दाल तड़का बनाने के बारे में बताने जा रहे है,जिसको अगर आप एक बार खाते है तो आप इसको बार-बार खाने का मन करेगा।आइए जानते है इसको बनाने की आसान तरीके के बारे में।

Dal Tadka Racipe:घर पर बनाए ढाबा स्टाइल में दाल तड़का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

Dhaba Dal Tadka recipe Know how to make Dhaba Dal Tadka at home Zayaka- Recipe: रोजाना खा-खाकर बोर हो गए हैं वही दाल तो आज बनाइए ढाबा स्टाइल दाल  तड़का, ये है बनाने का आसान तरीका - India TV Hindi

आवश्यक सामग्री

तुवर की दाल 2 कप
चना दाल एक मुट्ठी
तेल 4 बड़े चम्मच
अदरक का पेस्ट 2 चम्मच
हल्दी पाउडर 1 चम्मच
10-12 काली मिर्च
3 से 4 लौंग
दालचीनी का एक छोटा टुकड़ा
3 से 4 इलाइची
कढ़ी पत्ता 8 से 10
जीरा 2 चम्मच
सुखी लाल मिर्च 4 से पांच
हरी मिर्च बारीक़ कटी हुयी 2
लाल मिर्च पाउडर 1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर आधा चम्मच
एक बारीक़ कटा प्याज
एक बारीक़ कटा टमाटर
हरा धनिया
देसी घी 1 चम्मच

यह भी पढ़े कम लागत में होंगी जबरदस्त कमाई ब्रोकली की खेती से हो जाएंगे मालामाल,जानें इसे करने का तरीका

ढाबा स्टाइल दाल तड़का बनाने की आसान विधि

Dal Tadka Racipe:घर पर बनाए ढाबा स्टाइल में दाल तड़का,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

रेस्टोरेंट जैसी दाल फ्राई तड़का -Dal Tadka Punjabi Style | Authentic Dal  Fry Hotel Style | Tadka Dal - YouTube

ढाबा स्टाइल दाल तड़का बनाने के लिए आपको सबसे पहले तुवर और चना दाल को धो लीजिए।इसके बाद एक कूकर में 2 चम्मच तेल लेकर उसको गर्म कर लेना है।इसके बाद इसमें एक चम्मच अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह से भून लेना है।जिसके बाद इसके 2 गिलास पानी डालकर उबाल लिजिये।अब इसमें धूलि हुयी दाल को डालकर लगभग 5 सिटी आने तक पका लिजिये।फिर एक कड़ाही में तेल लेकर उसको गर्म करे और उसमे फिर लौंग,काली मिर्च दालचीनी,इलाइची डालकर अच्छी तरह से पका लिजिये।

अब इसमें बारीक़ कटे प्याज,टमाटर डालकर पका लिजिये।फिर इसमें लाल मिर्च,हल्दी,और धनिया पाउडर डलकर अच्छी तरह से पका ले अब इसमें उबली हुयी दाल डालकर कुछ देर के लिए पका ले।इसके बाद एक छोटे से बर्तन में तड़के के लिए एक चम्मच देसी घी डालकर उसमे एक चुटकी हींग, जीरा और सुखी लाल मिर्च डालकर तड़का लगा ले।और इसको दाल में छोड़ कर ढककर रख दे ,और ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व कर दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *